Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आशा संगिनी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण के मिला प्रमाण पत्र


अमरजीत सिंह 
अयोध्या ।विकासखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में तैनात आशाओं और आशा संगिनी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में चल रहा पांच दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को समाप्त हुआ। प्रशिक्षण के बाद सभी आशाओं को अधीक्षक आरएम शुक्ला  द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी देव प्रकाश वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गांव में तैनात आशाओं और आशा संगिनी को 23 नवंबर से 27 नवंबर तक पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षित आशा गांव में महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा तथा अन्य घरेलू हिंसा के लिए उन्हें जागरूक करेंगी। जिससे महिलाओं में होने वाले हिंसा को कम किया जा सके। और वह अपने ऊपर होने वाले अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ सकें। प्रशिक्षण में जिला प्रशिक्षक अरविंद पाठक और गिरजा प्रसाद तिवारी द्वारा शासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और नियमों को बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान आशा नीलम दुबे, सावित्री यादव, रुखसाना परवीन, सुमन तिवारी, पिंकी श्रीवास्तव, पुष्प लता पांडे, शोभावती, सुखमता सहित विभिन्न गांव की अन्य तमाम आशा प्रशिक्षण में शामिल रही। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी देव प्रकाश वर्मा ने यह भी बताया कि शेष बची आशाओं और आशा संगिनी का प्रशिक्षण भी शीघ्र कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे