Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कोतवाली देहात पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ठगी गिरोह का किया भंडाफोड़




अखिलेश्वर तिवारी
मनोरंजन कर अधिकारी बनकर व्यापारियों से कर रहे थे वसूली
एक आरोपी गिरफ्तार, दो आरोपी पुलिस को चकमा  देकर हुए फरार
फरार आरोपियों की तलाश जारी, सभी आरोपी जनपद बुलंदशहर तथा अलीगढ़ के निवासी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर की  कोतवाली देहात पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मनोरंजन कर अधिकारी बनकर व्यापारियों से ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करते हुए फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया। हालांकि गिरोह के दो सदस्य पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे । गिरफ्तार किए गए आरोपी जनपद बुलंदशहर के थाना कोतवाली खुर्जा क्षेत्र के शिकारपुर निवासी धीरज सिंह से पूछताछ के दौरान अन्य दो आरोपियों के विषय में भी जानकारी पुलिस को मिली है। यह दोनों आरोपी रमेश कुमार जनपद अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के मगरेगा निवासी है तथा दूसरा मनोज कुमार सिंह जनपद अलीगढ़ के थाना गोंडा क्षेत्र के ग्राम सिसवा का निवासी बताया जा रहा है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है । गिरफ्तार किए गए आरोपी धीरज सिंह के पास से सात अदद बुकलेट रसीदें डिफेंस ऐंटीपेरेसी तथा एक क्वालिस गाड़ी संख्या एचआर 05 एच 5932 बरामद हुई है । यह सभी लोग फर्जी मनोरंजन कर अधिकारी बनकर व्यापारियों को धमकी देकर वसूली कर रहे थे । व्यापारियों की शिकायत पर ही 2 दिन पूर्व कोतवाली देहात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी और आज ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया । 

                    अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से बहुत सारे तथ्य पूछताछ के दौरान सामने आए हैं। यह सभी लोग पूर्वी उत्तर प्रदेश के पिछड़े जनपदों में व्यापारियों से मनोरंजन कर अधिकारी बनकर कर अबैध वसूली कर रहे थे । उन्होंने बताया कि यह लोग कैफे, मोबाइल शाप तथा सॉफ्टवेयर की दुकानों पर जाकर उन्हें अश्लील वीडियो के नाम पर धमकी देते थे और मोटी रकम लेकर फर्जी रसीद चालान के नाम पर भी उन्हें थमा देते थे। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को कोतवाली देहात क्षेत्र के हरबंशपुर निवासी मोहम्मद इरशाद सहित कई लोगों द्वारा कोतवाली नगर में प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें बताया गया था कि 3 अज्ञात लोगों द्वारा मनोरंजन कर विभाग का अधिकारी बताते हुए दुकानों में चेकिंग किया गया । आरोपियों द्वारा केजीएन मोबाइल शॉप से 25 हजार रुपये, बाबा इलेक्ट्रॉनिक से 25 हजार तथा मनीष मोबाइल शॉप से ₹12 हजार रुपये जुर्माना के नाम पर वसूल किए गए जिनकी फर्जी रसीद भी उन्हें दी गई। शिकायत पर कोतवाली देहात पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की और शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर बलरामपुर बहराइच बौद्ध परिपथ राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर रेणुका नाथ के पास क्वालिस गाड़ी संख्या एचआर 05 एच 5932 को रोककर कब्जे में लिया। गाड़ी रुकते ही पीछे बैठे दो आरोपी रमेश कुमार तथा मनोज कुमार सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। वही एक आरोपी धीरज सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंं,  हेड कांस्टेबल उपेंद्र यादव, धर्मपाल, नीरज श्याम शुक्ला  व संतोष पासवान, स्वाट टीम के प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह व बिरजू कुमार तथा सर्विलांस टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक चंद्रहास मिश्र,  आरक्षी रोहित शुक्ला, अखिलेश खरवार व राकेश शाह शामिल थे, जिनके संयुक्त ऑपरेशन के दौरान ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया गया ।  पुलिस फरार दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है तथा यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा कि गिरोह के तार कहाँ तक जुड़े हैं। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे