Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मॉडल प्राइमरी स्कूल मानधाता का डीएम ने किया औचक निरीक्षण


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | विकास खण्ड मान्धाता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानधाता, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मान्धाता एवं मॉडल प्राइमरी स्कूल मानधाता का जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने  औचक निरीक्षण किया। विकास खण्ड मान्धाता के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि जूनियर इंजीनियर आरईएस आदर्श कुमार, अनीता सिंह एडीओ एसके अनुपस्थित मिले जिस पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मियों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने व कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में सत्येन्द्र कुमार सिंह एडीओ डीएसबी व बृजेश कुमार लेखाकार बिना प्रार्थना पत्र स्वीकृत कराये अनुपस्थित थे जिस पर डीएम ने उक्त दोनो कर्मियों को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में पत्रवाहक विनोद कुमार काफी समय से बिना अवकाश प्रार्थना पत्र दिये अनुपस्थित चल रहे थे जिस पर जिलाधिकारी पत्रवाहक को निलम्बित करने के निर्देश दिये। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में यह तथ्य प्रकाश में आया कि 13 टीए अनुपस्थित पाये गये जिनमे विष्णु सिंह, विजय शंकर श्रीवास्तव, आनन्द कुमार श्रीवास्तव, कपिल मुनि श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, गुलाब सिंह, लाल बहादुर सिंह, सुरेन्द्र मोहन शुक्ला, प्रेमचन्द्र, अरविन्द कुमार मौर्य, राजीव कुमार, ज्ञान प्रकाश, आशुतोष मिश्र अनुपस्थित थे जिस पर जिलाधिकारी अनुपस्थित 13 टीए के मानदेय भुगतान पर रोक लगाने व कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मनरेगा योजनान्तर्गत कराये गये कार्यो व उनके भुगतान सम्बन्धी पत्रावलियों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में यह तथ्य प्रकाश में आया कि कई कार्यो के भुगतान की प्रक्रिया बिना वित्तीय स्वीकृति के ही कर दी गयी थी और कार्य प्रारम्भ कर दिया गया था और उसका प्रस्ताव बाद में प्रस्तुत किया गया था, इस प्रकार के प्रकरण संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने एकाउन्टेन्ट व कम्प्यूटर आपरेटर को नोटिश जारी कर स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये। उन्होने विकास खण्ड परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर करने, खिड़कियो में जाली लगाने व इण्टरलाकिंग सड़क की मरम्मत आदि के कार्य कराने के निर्देश दिये।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानधाता के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने दवा की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और निरीक्षण के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि अस्पताल में जो भी दवाये उपलब्ध है उसके सम्बन्ध में वाल राइटिंग नही करायी गयी थी जिस पर जिलाधिकारी ने फार्मासिस्ट को फटकार लगायी और उपलब्ध दवाओं के नाम को तत्काल वाल राइटिंग कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण में गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण व उनको दी जाने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिये। खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मानधाता के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर न होने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिश जारी करने व खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात कर्मी सन्दीपधर मिश्रा, कौशल किशोर, प्रदीप शर्मा के मानदेय भुगतान पर रोक लगाने के लिये निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि साफ-सफाई की व्यवस्था एक सप्ताह में पूर्ण करना सुनिश्चित करें तभी मानदेय का भुगतान किया जायेगा।मॉडल प्राइमरी स्कूल मान्धाता के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने छात्रों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया तो कक्षा-1 में पंजीकृत 17 छात्रों में से 05, कक्षा-2 में 19 छात्रों में से 08, कक्षा-03 में 21 छात्रों में से 02, कक्षा-4 में 13 छात्रों में से 04 व कक्षा-5 में 15 में से 07 छात्र/छात्रायें उपस्थित पाये गये कुल 26 छात्र/छात्रायें उपस्थित थे जिस पर जिलाधिकारी ने अध्यापकों को निर्देशित करते हुये कहा कि छात्रों की उपस्थिति एक सप्ताह के अन्दर बढ़ाना सुनिश्चित करें अन्यथा विद्यालय में तैनात अध्यापकों को सुदूर अन्य ब्लाकों में स्थानान्तरित करने की कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे