Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सफर के दौरान गायब हुए व्यक्ति का नहीं मिल रहा सुराग, पुलिस को भी नही मिली कामयाबी


दुर्गा सिंह पटेल 
मसकनवां गोंडा:थाना छपिया क्षेत्र के ग्राम बैजलपुर निवासी संतराम पुत्र घिसई उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में खाद्य रसद विभाग में चौकीदार के पद पर नियुक्ति थे संतराम  रिटायर्ड भी हो चुके हैं
सरकारी पेंशन पाने के लिए संतराम प्रत्येक वर्ष जनपद आगरा में जीवित प्रमाण पत्र जमा करने के लिए जाते हैं

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी घर से 19/11/2019 को आगरा के लिए बस पकड़कर रवाना हो गए

परिवार वालों ने बुजुर्ग होने के नाते उनको बार बार फोन पर लोकेशन लेते रहते थे

19 तारीख को शाम करीब 10 बजे तक संतराम का मोबाइल फोन चालू था
उसके बाद जब परिजनों ने सुबह फोन ट्राई किया तो मोबाइल फोन बंद बताने लगा
परिजनों ने सोचा कि अब समय हो गया है वह अपने स्थान पर पहुंच गए होंगे
लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब कोई फोन या सूचना नहीं मिली तो परिजनों को चिंता सताने लगी


संतराम के पुत्र महेश कुमार यादव ने बताया कि वह अपना काम निपटा कर अपनी बेटी के यहां जयपुर चले जाते थे लेकिन अब जयपुर पता किया गया तो वह वहां पर भी नहीं पहुंचे सभी नात रिश्तेदारों के यहां पता किया गया लेकिन कोई शिनाख्त नहीं हो पाया

उसके बाद परिजनों ने पुलिस की सहायता लेनी चाही लेकिन थाना अध्यक्ष छपिया ने कहा कि सोमवार को आओ फिर एफआईआर दर्ज करेंगे और आप लोग एक बार आगरा जा कर पता कर लो 

मरता क्या न करता थाना प्रभारी की बात सुनकर परिजन घर आ गये और संतराम के बड़े पुत्र संजय कुमार यादव आगरा पिता की छानबीन के लिए चल दिए आगरा पहुंचने के बाद तो परिजनों को और हैरत हुई 

हैरत करने वाली बात यह थी कि संतराम अपने घर से आगरा के लिए गए तो थे लेकिन आगरा तक पहुचें ही नहीं थे 

फिर निराश होकर संजय कुमार यादव   घर वापस आ गए 

25/11 /2019 को थाना प्रभारी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लिया 

अभी तक संतराम यादव का कोई पता नहीं चल पाया है 

थाना अध्यक्ष छपिया श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि सीडार निकलवाया जा रहा है और लोकेशन के ब्यौरा भी मंगवाया गया है

जैसे ही सभी डिटेल्स आ जाते हैं तो उससे यह कन्फर्म हो जायेगा कि आखिर कहां तक पहुंच पाए उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को सभी डिटेल्स आ जायेंगे उसके बाद कानूनी तरह से दर्याफ्त किया जायेगा
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे