Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विदेश भेजने के नाम पर ठगे लाखो , मनकापुर पुलिस को दी तहरीर

कृष्ण मोहन 
गोंडा : षड्यंत्र के साथ लाखो की ठगी कर युवक को विदेश भेजने के मामले को लेकर दोनों युवक ने मनकापुर पुलिस से गुहार लगायी है | पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जाँच में जुटी है |
 सामूहिक रूप से दिए गए तहरीर में मनकापुर थाना क्षेत्र के भिटौरा गांव निवासी दिनेश सिंह पुत्र स्वर्गीय रविंद्र सिंह और दूधनाथ शुक्ला पुत्र राधेश्याम शुक्ला ने कहा है कि पड़ोस के गांव हथवा झिलाही बाजार निवासी अखिलेश निषाद पुत्र छोटेलाल निषाद व छोटे लाल निषाद व इन दोनों की पत्नियां एक षड्यंत्र के तहत विदेश भेजने कहानी मुझसे दो-दो लाख रुपये लिए हैं |पीड़ित से दिल्ली पहुंचने पर शक्ति ट्रैवल्स के खाते में 10000  रुपए मंगाए |  खाता संख्या 355 1391 776 में ₹10000 एक बार एक बार जमा कराए थे| ₹200000 छोटेलाल मुझे फोन करके दो बार में 50 - 50हजार रुपए अपने पत्नी को घर पर देने के लिए कहे| एक बार अपने पुत्र वधू को ₹25000 दिलाएं| मुझे  दुबई मैं राशन की दुकान पर कैश काउंटर पर काम करने के लिए बताए थे लेकिन मुझे काम करने के वीजा के बजाय टूरिस्ट वीजा पर भेज दिए| वहां पहुंचने के बाद फोन पर छोटेलाल से बातचीत में पता चला की जाकिर काम की पूरी जानकारी देगा| वहां जाकिर ने बताया कि हम लोग टूरिस्ट वीजा पर दुबई पहुंचे हैं अब वहां दूरदराज इलाके में छुप छुप कर ईटा गारा का काम करना  है|पीड़ित ने अपने रिश्तेदार को फोन करके दुबई से वापसी के टिकट की व्यवस्था कराई| वापसी के बाद पीड़ित ने  छोटेलाल से इस बारे में बात करना चाहा तो छोटेलाल ने गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि मामले की शिकायत पुलिस से करोगे तो ठीक नहीं होगा |गांव के कुछ सम्मानित लोगों के दबाव बनाने पर दोनों पीड़ितों 25-25हजार रुपये वापस किये लेकिन अभी भी दोनों पीडितो का एक लाख पचहत्तर हजार रुपये बाकी है |
मामले में पीडितो ने मनकापुर पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर न्याय दिलाने की गुहार लगायी है |
वही थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष जाट ने बताया कि तहरीर मिली है जांचोपरांत कार्यवाही की जायेगी |
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे