Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

उद्योग बन्धु एवं औद्योगिक सुरक्षा फोरम की बैठक सीडीओ की अध्यक्षता में संपन्न




अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।।जनपद बलरामपुर के मुख्य विकास अधिकारी अमन दीप डुली की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न की गयी। बैठक में  जिला उद्योग विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का वित्तीय वर्ष के अन्त तक शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया। उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह के अनुपस्थिति पर उनका वेतन रोके जाने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वरोजगार योजनाओं के प्रचार-प्रसार में लापरवाही पर दोनों उपायुक्त उद्योगों को कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।  
                
                  मुख्य विकास अधिकारी बैठक में संपूर्ण डाटा न दिये जाने पर नाराजगी जताते हुये समस्त तैयारियों के साथ बैठक कराने का निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने महत्वपूर्ण योजना हस्तशिल्प विपणन प्रोत्साहन योजना का प्रचार-प्रसार  किये जाने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग ने बताया कि 71 लाभार्थियों द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त हुये है जिसमें 24 लाभार्थियों को ऋण प्रदान किया जा चुका है। मुख्य विकास अधिकारी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 80 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग ने बताया कि 4 लाभार्थियों को स्वरोजगार हेतु ऋण प्रदान किया जा चुका है। एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग ने बताया कि इस योजना के तहत 3 लाभार्थियों को 25 लाख का ऋण प्रदान किया जा चुका है। सीडीओ ने एक जनपद एक उत्पाद योजना में छोटे-छोटे उद्योगों के लिए ऋण आवेदन स्वीकृत किये जाने का निर्देश दिया। बैठक में अनुपस्थित रहने पर सीडीओ द्वारा असिस्टेन्ट कमश्निर जीएसटी, बाॅट-माप अधिकारी, जिला औषधीय अधिकारी, आबकारी अधिकारी, उप निदेशक कृषि का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया। बैठक में आये हुये उद्योग बन्धुओं की शिकायतों के निवारण हेतु सीडीओ द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया। बैठक में डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, सीओ सिटी कर्मवीर सिंह, उपायुक्त उद्योग रूपेश आनन्द, एक्सईएन विद्युत सुनील कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी वेद प्रकाश चैधरी, वाणिज्य कर अधिकारी सुधीर कुमार मिश्र, उद्यमी प्रीतम कुमार, व सतीश चन्द्र उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे