Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

भगोहर में सात दिवसीय संगीतमयी श्री राम कथा का हो रहा आयोजन


डॉ ओपी भारती 
गोंडा :वजीरगंज अंतर्गत गोपाल पुरवा गोस्वामी नगर भगोहर में जनता के सहयोग से सात दिवसीय संगीतमयी श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है । कथा के पहले दिन  ने कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिससे भारी संख्या में क्षेत्र की महिलाओं व कन्याओं ने भाग लिया। तद्पश्चात मानस प्रवक्ता पंडित श्री ओम प्रकाश शास्त्री जी ने राम के चरित्र व राम नाम की महिमा का वर्णन किया । संगीतमयी कथा में कथा रूपी अमृत वर्षा करते हुए उन्होंने कहा की राम के नाम में इतनी शक्ति निहित है कि सिर्फ राम नाम जप लेने मात्र से मनुष्य कई जन्मों के पाप से मुक्ति पा जाता है । उन्होंने आगे कहा कि गोस्वामी जी ने रामचरितमानस में कहा है कि - कलयुग केवल नाम अधारा।सुमिर सुमिर नर उतारहिे पारा ।।
यदि राम नाम का निष्ठा पूर्वक जप कर लिया जाए तो मनुष्य अनेकानेक योनियों के पाप से मुक्ति पाते हुए भवसागर पार हो जाता है व तथा बार-बार के जन्म मृत्यु से मुक्ति पाकर भगवान में लीन हो जाता है । कथा में क्षेत्र के लोगो ने काफी  तादाद में उपस्थित होकर कथा का रसास्वादन किया। श्री शास्त्री जी ने कहा कि कथा  5 जनवरी तक (7 दिन) चलेगी ,तत्पश्चात 8 जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे