Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पोस्ट पेमेंट बैंक खाता ओपनिंग कैंप एवं व्यवसाय गोष्ठी आयोजित


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर पचपेड़वा।। जनपद बलरामपुर के विकासखंड पचपेड़वा क्षेत्र में स्थापित महाराणा प्रताप ग्रामोदय विद्यालय इमलिया कोडर में गुरुवार को डाक विभाग द्वारा पोस्ट पेमेंट बैंक खाता ओपनिंग कैंप एवं डाक व्यवसाय गोष्टी का आयोजन किया गया। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकिंग के मैनेजर पंकज त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकृपाल शुक्ल के अध्यक्षता में कराया गया ।

                      जानकारी के अनुसार भारत सरकार डाक विभाग के माली हालत में सुधार करने के उद्देश्य से कई योजनाओं का संचालन डाक विभाग द्वारा करा रही है । उन्हीं योजनाओं में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकिंग सबसे महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की कवायद डाक विभाग लगातार कर रहा है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकिंग आईपीपीबी का उद्देश्य देश के पिछड़े तथा सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों को बैंकिंग सुविधा उनके घर पर उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया है। भारत सरकार का अभियान, बैंक आपके द्वार के तहत इस योजना का संचालन किया जा रहा है। इस बैंकिंग सुविधा में घर बैठे अपने मोबाइल से आप पैसों का लेन देन कर सकते हैं । इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकिंग के प्रबंधक पंकज त्रिपाठी के अनुसार किसी भी बैंक में संचालित खाते का संचालन आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकिंग का खाता खुलवा कर  किया जा सकता है । आईपीपीबी में घर पर रुपए उपलब्ध कराने की व्यवस्था डाक विभाग द्वारा की जा रही है । पोस्टमैन आपको आपके घर पर जाकर आप द्वारा निकाली गई रकम का भुगतान करेगा। उन्होंने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बहुत ही महत्वाकांक्षी केंद्र सरकार की योजना है, और तेजी से लोग इस योजना के साथ जुड़ भी रहे हैं। बिना कुछ दिए इस बैंकिंग सुविधा का खाता खोला जा सकता है, और अपनी सुविधानुसार पैसों की लेनदेन किया जा सकता है । आज इसी विषय पर इमलिया कोडर में खाता खोलने का कैंप तथा गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकिंग से जुड़े तमाम तथ्यों को विस्तार से बताया गया। कैंप के दौरान बड़ी संख्या में छात्रों तथा स्थानीय लोगों के खाते भी खोले गए । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाराणा प्रताप ग्रामोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकृपाल  शुक्ला ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकिंग की सराहना करते हुए आश्वासन दिया, कि क्षेत्र के तमाम गांव के लोगों का खाता इस योजना के अंतर्गत अवश्य खुलवाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोंडा मंडल के डाक अधीक्षक फणीश्वर नाथ पासवान ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए योजना के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला, और डाक विभाग से जुड़े सभी कर्मचारियों से योजना को सफल बनाने के लिए पूरे मनोयोग से जुट जाने की अपील की। विशिष्ट अतिथि सहायक डाक अधीक्षक सूबेदार सिंह तथा उप डाक अधीक्षक एके पांडे ने भी डाक विभाग की तमाम योजनाओं विशेषकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकिंग के विषय में जानकारी दी, और इस योजना को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम का सफल संचालन उत्तर प्रदेश भारतीय ग्रामीण कर्मचारी डाक संघ के अध्यक्ष रामानंद त्रिपाठी द्वारा किया गया । अपने सफल संचालन के दौरान श्री त्रिपाठी ने संगठन की ओर से योजना को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान संजय गुप्ता, हुसैनी, रवि, जगतपाल, शत्रुघ्न, राज बाबू, अमरनाथ, कृष्ण पांडे व राम नरेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे