Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

यूथ हॉस्टल एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर


अखिलेश्वर तिवारी
शिविर में 15 यूनिट ब्लड का किया गया कलेक्शन
रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को मुख्य अतिथि द्वारा किया गया सम्मानित
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर नव वर्ष 2020 के  शुभारंभ उपलक्ष में 1 जनवरी बुधवार को  स्थानीय श्री महाराजा अग्रसेन मंदिर (अग्रवाल भवन) में स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की बलरामपुर इकाई, अग्रवाल सभा, मारवाड़ी युवा मंच एवं खेमदेव इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
     
                    जानकारी के अनुसार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल द्वारा किया गया शिविर में 1 दर्जन से अधिक लोगों द्वारा रक्तदान किया गया रक्तदान करने वालों में प्रद्युम्न सिंह, आलोक अग्रवाल, अमित श्रीवास्तव, कुमार पीयूष, खेमचंद श्रीवास्तव, रमेश पांडेय, हरिवंश अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, सुधाकर त्रिपाठी, आयुष अग्रवाल, अवनीश कुमार तिवारी, हरि ओम माहेश्वरी, मनीष खन्ना तुलसीपुर मोहित कुमार तथा श्रीमती अरुणा पुन्या शामिल हैं। समस्त रक्तदानियों को यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की इकाई बलरामपुर द्वारा सर्टिफिकेट शिविर के मुख्य अतिथि राजीव अग्रवाल, अध्यक्ष, अग्रवाल सभा एवं मनीष तुलस्यान, सचिव, विनोद बंसल भवन अध्यक्ष, अग्रवाल सभा, रवि प्रकाश सिंह, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष, प्रद्युम्न सिंह चेयरमैन, प्रीतपाल सिंह उपाध्यक्ष, आलोक अग्रवाल सचिव, यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, इकाई बलरामपुर के द्वारा वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि शिविर में कुल 15 यूनिट रक्तदान सम्पन्न हुआ। शिविर में विशेष सहयोग ब्लड बैंक के डॉ श्याम प्रकाश, सीo पीo श्रीवास्तव एल, अशोक पांडेय एल, काउंसलर हिमांशु तिवारी, नीरज, डीसीटीबी गोंडा की टीम तथा संदीप उपाध्याय, सचिव, इकाई तुलसीपुर का रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे