Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अनुसूचित जातियों के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए चलाई जा रही है कई योजनाएं - डॉ लालजी प्रसाद


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।।  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मनोनीत अनुसूचित जाति वित्त  एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ लालजी प्रसाद निर्मल ने अपने एक दिवसीय बलरामपुर भ्रमण के दौरान पर्यटक आवास गृह में पत्रकारों से वार्ता किया । वार्ता के दौरान उन्होंने सरकार द्वारा संचालित अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए  पात्र लाभार्थियों को लाभ उठाने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि बलरामपुर में अब तक 24 युवक प्रधानमंत्री स्टार्टअप इंडिया के तहत लाभान्वित हो चुके हैं । जिले के 3 गांव को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम के लिए चयनित किया गया है, जहां पर समूल आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी । 

                    अध्यक्ष अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम  डॉ लालजी प्रसाद निर्मल द्वारा जनपद बलरामपुर का एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान  अध्यक्ष द्वारा जनपद में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई। अध्यक्ष ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि अनुसूचित जाति के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि अनुसूचित जाति के नौजवानों को स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दे, योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण हेतु अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं । सरकार द्वारा मुख्यतः अनुसूचित जाति के आर्थिक व सामाजिक उत्थान हेतु स्वरोजगार योजना चलाई जा रही है। अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 50 हजार से अधिक के अनुसूचित जाति के कमजोर वर्गों को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम ने अपनी स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से रोजगार से जोड़ा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओं को नए वर्ष का तोहफा दिया है । सरकार अनुसूचित जाति के लोगों को व्यवसाय संवाददाता बनाने जा रही है। व्यवसाय संवाददाता को कंप्यूटर, लैपटॉप ,हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर ,प्रिंटिंग मशीन ,इनवर्टर खरीदने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। व्यवसाय संवाददाता राष्ट्रीयकृत बैंकों से जुड़कर आईडी कार्ड, डेबिट कार्ड, बैंक में खाता खुलवाने समेत कई कार्य कर सकते हैं और स्वतः रोजगार के तहत आर्थिक रूप से सशक्त हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि दलित आर्थिक रूप से सशक्त हो इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा स्टैंड अप इंडिया योजना तथा प्रदेश सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना चलाई जा रही है । जनपद बलरामपुर में दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के तहत 24 नौजवानों को स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराया गया है। अध्यक्ष महोदय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के दलितों को विकास से जोड़ने के लिए प्रदेश के 1384 अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद बलरामपुर के 3 अनुसूचित बाहुल्य गांव अल्लाह नगर, सीकर माफी व तेरहवां अहेमा चयनित किए गए हैं । प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम के लिए चयनित किए गए इन गांवों को समस्त योजनाओं से संतृप्त किया जाएगा । यह गांव संपर्क मार्ग, ईसुविधा, सोलर लाइट, आगनबाडी, आवास, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, कूड़ा निस्तारण सहित तमाम सुविधाओं से पूर्णता आच्छादित होगे । अध्यक्ष ने कहा कि अनुसूचित जाति वह दलितों का जो सम्मान योगी सरकार में हुआ है, उतना पिछले 70 वर्षों में नहीं हुआ । आज पूरे प्रदेश के समस्त सरकारी कार्यालयों में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की फोटो नजर आने लगी है । अनुसूचित जातियों के पक्के मकान और शौचालय बन रहे हैं, तथा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इनका आर्थिक सशक्तिकरण किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे