Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सीएए किसी की नागरिकता समाप्त करने का कानून नही है : धीरज ओझा


नागरिकता संसोधन अधिनियम पर किया गया जन जागरूकता 
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रानीगंज मण्डल के सराय सुल्तानी में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के संदर्भ में विपक्ष द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए मण्डल अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव की अध्यक्षता आयोजित जन जागरूकता संगोष्ठी में विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर लोगो को नागरिकता संसोधन अधिनियम पर विस्तार से चर्चा कर जन जागरूक किया | उन्होने लोगो से अपील की कि वे किसी के बहकावे ने ना आये ,लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा सीएए किसी की नागरिकता समाप्त करने का कानून नही है बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान के अल्पसंख्यको जो प्रताड़ना से  परेशान होकर अपना सब कुछ छोड़ कर भारत मे 2014 की नीयत तारीख के पूर्व से चोरी छिपे रह रहे है उनको नागरिकता देने का कानून है। भारत के पड़ोसी देशों में जो हिन्दू, सिख, जैन, बौद्ध व पारसी धर्म के लोग धार्मिक प्रताड़ना का शिकार है उन्हें भारत की नागरिकता देकर उनके जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास है और यह काम जो बहुत पहले हो जाना था पूर्व की सरकारों द्वारा हो जाना था वो नही हो सका। जब देश की बागडोर माननीय मोदी जी के रूप में एक आम आदमी के हांथो में आई तो उन्होंने उनकी पीड़ा को समझा और इस कानून को मूर्त रूप दिया और उनके इस कार्य मे देश के गृहमंत्री माननीय अमित शाह जी ने बखूबी साथ निभाया। इसके पूर्व मण्डल अध्यक्ष पृथ्वीगंज कृपा गिरी, मण्डल अध्यक्ष गौरा बलराम बिंद, विनोद शुक्ल, सतीश पाण्डेय ने भी सीएए कानून पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात उन्होंने गरीब एवं असहाय लोगो को ठंढ से बचाने के लिये कम्बल भी वितरित किया। इस दौरान प्रतिनिधि अजय ओझा, नीरज ओझा व ओझा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बद्री गुप्ता, आयोजक हरदेव पटेल, मण्डल महामंत्री अनिरुद्ध सिंह, बूथ अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, लल्लू पंडित, नीलेश मिश्र इत्यादि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे