Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व उपकेन्द्रों पर बनेंगें गोल्डन कार्ड


अखिलेश्वर तिवारी
शासन के निर्देश पर 14 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जाएगा विशेष शिविर
सीएचसी पर निःशुल्क और पीएचसी, उपकेन्द्रों पर कार्ड के लिए 30 रूपये का करना होगा भुगतान

बलरामपुर ।। स्वास्थ्य विभाग ने 2011 की सूची में शामिल आयुष्मान भारत के अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजना का लाभ देने की कवायद शुरू कर दी है।  शासन के निर्देश पर नए साल में अब सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गोल्डन कार्ड कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सब सेंटरों पर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू किया जाएगा। लाभार्थियों को योजना और अस्पतालों से जुड़ी जानकारी के लिए आशाओं और ग्राम प्रधानों के माध्यम से पम्फलेट का वितरण भी किया जाएगा।

                     मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह ने सोमवार को बताया आयुष्मान लाभार्थियों के लिए यह सबसे बड़ा अवसर है, जिसमें माह के हर मंगलवार को जिले के 09 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व 206 सब सेंटर पर माह के दूसरे मंगलवार यानि 14 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार को आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो जाएगा। गोल्डन कार्ड सीएचसी पर निःशुल्क जबकि पीएचसी व सब सेंटरों पर 30 रूपये शुल्क लेकर बनाया जाएगा। लोगों को आयुष्मान भारत योजना के प्रति जागरूक करने के लिए पंपलेट का वितरण भी किया जाएगा। इस अभियान में जिले के सभी आशाओं को लगाया गया है। ये आशाएं डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूकत करने तथा ज्यादा से ज्यादा गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए लोगों से अपील भी करेंगीं। उन्होने बताया प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रमुख सचिव, देवेश चतुर्वेदी ने मार्च 2020 के अंत तक सभी लाभार्थी परिवारों में से कम से कम एक सदस्य क गोल्डन कार्ड बनाए जाने का निर्देश जारी किया है। आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए जिले के 12 सरकारी अस्पतालों में 07 निजी अस्पतालों को संबंध किया गया है। गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थियों के पास प्रधानमंत्री कार्यालय से मिले पत्र, राशन कार्ड व आधार कार्ड लेकर संबंधित अस्पतालों और शिविरों में जाना होगा। जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. आलोक चैधरी ने बताया लाभार्थियों को आशाओं के माध्यम से जानकारी दी जा रही है कि लाभार्थी को योजना के तहत जनपद के किन अस्पताल में, किन बीमारी का इलाज मिलेगा। इसके लिए जनपद में शासन की तरफ से एक पंपलेट भी भेजा गया है। योजना से जुड़ी जानकारी सभी अस्पतालों में उपलब्ध है। जिला सूचना प्रबंधक विदेह पांडे ने बताया जानकारी के अभाव में लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है इसलिए आयुष्मान लाभार्थियों की परेशानी को देखते हुए शासन से भेजे गये जागरूकता पंपलेट को जिले की सभी आशाओं को दिया जा रहा है। पंपलेट लाभार्थियों के अलावा गांव के प्रधान के पास भी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे