Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जिला पोषण समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर  के मुख्य  विकास अधिकारी अमनदीप डुली की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गयी। जनपद में सुपोषण को लेकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कड़ारूख दिखाया गया। सीडीओ द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मुख्य सेविका द्वारा होम विजिट, कम्युनिटी बेस्ड इवेन्ट, ग्रोथ माॅनीटेरिंग में  तेजी लाने का निर्देश समस्त सीडीपीओं को  दिया। सीडीओ ने डीपीआरओ नरेश चन्द्र को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर ग्राम पंचायत स्तर पर बच्चों के लिए वजन मशीन तत्काल खरीदें जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बीएचएनडी के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी कर्मचारी, ग्राम के जनप्रतिनिधि, कोटेदार का भी भागीदारी अपेक्षित होना चाहिए।
जिससे बीएचएनडी कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुये कहा कि समस्त सीडीपीओ यह सुनिश्चित करें कि समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मुख्य सेविका डोर-टू-डोर विजिट करें तथा  आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिये जाने वाले इन्सेन्टिव बढ़ाने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम स्तर पर आयोजित किये जाने वाले सुपोषण स्वास्थ्य मेले का आयोजन ग्राम प्रधान या अन्य जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में कराये जाने का निर्देश दिया। सीडीओ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक आॅगनबाड़ी केन्द्रों पर वजन मशीन, इन्फैन्टोमीटर, स्टेडियो मीटर अवश्य होने चाहिए। बैठक में उन्होंने समस्त आॅगनबाड़ी केन्द्रों को प्लेस्कूल के तौर पर विकसित किये जाने हेतु बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किये जाने हेतु निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा न्युट्रिशन रीहैबीलेशन सेन्टर(एनआरसी) में लाल श्रेणी के बच्चों की कम उपस्थित पर नराजगी जताते हुये समस्त सीडीपीओ को निर्देश दिया कि एनआरसी केन्द्रों पर अत्यन्त कुपोषित बच्चों को रिफर किया जाए। एनआरसी सेन्टर खाली नहीं रहने चाहिए। समस्त सीडीपीओ प्रत्येक माह एनआरसी में दो-दो कुपोषित बच्चों को भर्ती अवश्य करायें, जिससे एनआरसी सेन्टर में निरन्तर इलाज बच्चों का चलता रहे। संबन्धित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधिकारी कुपोषित बच्चों का सहयोग करें, जिससे इनको कुपोषण से बचाया जा सके। एनीमिया मुक्त भारत की समीक्षा के दौरान सीडीओ ने समस्त आॅगनबाड़ी केन्द्रों पर नियमित तौर पर आयरन की गोली दिये जाने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एम0के0 पाण्डेय, अपर सीएमओ डा0 कमाल अशरफ, बीएसए डीआईओएस महेन्द्र कुमार कनौजिया, डीपीआरओ नरेश चन्द्र, समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह, जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार, डीएसटीओ संजय कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, डीएसओ, पशु चिकित्साधिकारी यादवेन्द्र प्रताप, समस्त सीडीपीओ, सुपरवाइजर व समस्त स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे