Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पौराणिक धाम शनि देव पर मां अन्नपूर्णा के 20 वें विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

वीडियो 

शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ | जिले के कुशफरा  स्थित पौराणिक स्थल शनिदेव धाम पर भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या के छावनी के महंत व राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी के द्वारा सन् दो हजार में शुभारंभ कराया गया मां अन्नपूर्णा का भंडारा निरंतर चलता आ रहा है | मंगलवार को जिले के पौराणिक स्थल शनिदेव धाम पर 20 वें विशाल अन्नपूर्णा भंडारे का आयोजन मंदिर के महंत परमा महाराज द्वारा किया गया | भंडारी का शुभारंभ रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने किया | मंदिर के महंत परमा महाराज ने बताया कि भंडारे की तैयारी के लिए 5 जनवरी से दो सौ कारीगर लगातार दिन-रात परिश्रम कर भंडारे के महाप्रसाद की तैयारियों में लगे है | यह अन्नपूर्णा के  भंडारे का 20 वॉ वर्ष है ,जो अनवरत चलता चला रहा है | वैसे तो भंडारे की तैयारी पूर्व से ही कर दी जाती हैं | इस भंडारे में प्रतापगढ़ जिले ही नहीं आसपास के कई जनपदों के लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर धाम में पूजा अर्चन के बाद प्रसाद ग्रहण करते हैं | जिस के क्रम में मंगलवार को धाम पर 20वां अन्नपूर्णा भंडारे का विशाल आयोजन किया गया जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया | भंडारे को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे कई थानों की पुलिस की तैनाती कर कड़ी निगरानी की जा रही थी | भंडारे का विधायक ने शुभारंभ करते हुए कहा कि यह  धाम विश्व प्रसिद्ध धाम है ,ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन जो अनवरत चला आ रहा है यह बहुत ही उत्तम और पुण्य  का कार्य है | कार्यक्रम के दौरान जयकारों की गूंज से समूचा धाम गूंजमायन रहा | कार्यक्रम में जूनियर बार एसोसिएशन 'पुरातन' के पूर्व अध्यक्ष रोहित शुक्ला, महामंत्री जयप्रकाश मिश्र जेपी, विधायक प्रतिनिधि अजय ओझा व शिवम ओझा, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री अजय सिंह, प्रधान खमपुर दूबेपट्टी शिव सागर शुक्ल, मीडिया प्रभारी ललित तिवारी, गुड्डू पाण्डेय, दीपू शुक्ल, सुग्गू पाण्डेय, अमित दूबे मोनू तिवारी, राजू शुक्ल आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे