Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

किसान भाई आधुनिक तकनीकी ढंग से खेती कर अपनी आय को करें दो गुनी- जय प्रताप सिंह


रिपोर्ट:सुहैल आलम

 बल्दीराय/सुलतानपुर।जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के कुशल निर्देशन में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषि विभाग के तत्वाधान में दाता धूनी करीमशाह, चकशिवपुर, ब्लाक बल्दीराय में आज से 05 दिवसीय परम्परागत विराट किसान मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि/मंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उ0प्र0/ जनपद प्रभारी मंत्री श्री जय प्रताप सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया। तत्पश्चात कृषि से सम्बद्ध विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी/स्टाॅलों मे प्रगतिशील किसान जमील अहमद ने अपने स्टाल पर काला नमक धान व फूलो को प्रदर्शित कर लोगों को जागरूक किया वहीं पर प्रगतिशील किसान सुहेल आलम ने अपने स्टाल पर नरेन्द्र-बेल 7 ,नींबू ,जैविक कीटनाशक बनाने की विधि प्रदर्शित किया।एग्रिको के स्टाल के द्वारा कृषि उपयोगी पाइप और कृषि यन्त्रों के बारे मे शरद श्रीवास्तव उपयोगी जानकारी दी तथा सूचना विभाग की एलईडी वीडियो वैन से किये जा रहे प्रचार-प्रसार का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की और उन्होंने किसान भाईयों से अपील की कि आधुनिक तकनीकी ढंग से खेती कर अपनी आय दो गुनी करते हुए उन्नतिशील किसान बनें। उन्होंने कहा कि यदि हमारे यहां का किसान उन्नतिशील होगा, तो जनपद के साथ-साथ प्रदेश एवं देश का विकास सम्भव है। मुख्य अतिथि/जनपद प्रभारी मंत्री श्री जय प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर परम्परागत विराट किसान मेला के अवसर पर आयोजित गोष्ठी का शुभारम्भ किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार किसानों के हितार्थ विभिन्न योजनाओं एवं अनुमन्य सुविधाओं के बारे में किसान भाईयों को जागरूक करने के लिये इस प्रकार का मेला एवं प्रदर्शनी/स्टाॅल लगवा कर प्रचार-प्रसार कराती है, ताकि किसान भाई सरकारी सुविधाओं का लाभ उठायें और आधुनिक तकनीकी ढंग से खेती कर अपनी उपज बढ़ाकर उन्नति करें, यही सरकार की मंशा है। उन्होंने कहा कि रासायनिक खादों का प्रयोग न करें। जैविक खेती करने के लिये किसानों को प्रेरित किया, जिससे खेत की उर्वरक शक्ति के साथ-साथ मनुष्य भी स्वस्थ्य रहे। उन्होंने कहा कि अब जैविक खेती करना सभी किसानों को अनिवार्य हो गया है, परन्तु आज का किसान उत्पादन बढ़ाने के लिये रासायनिक खादों का प्रयोग कर रहा है, जो स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है। उन्होंने स्वच्छ भारत का कार्य पूरे भारत में मनाया जा रहा है। इसी समय मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला पूरे प्रदेश में चल रहा है। इससे गरीब जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गन्ना मूल्य अब किसानों का पिछले सरकारों से ज्यादा दे रही है। उन्होंने कहा कि गन्ना कृषि को जैविक से जोड़ा गया है। उन्होंने उपस्थित किसानों से कहा कि ब्रोकली गोभी को भी उगाने और खाने की सलाह दी तथा बताया कि इसको खाने से मनुष्य की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। उन्होंने कृषि यंत्रों पर सरकार द्वारा दी जा रही छूट पर चर्चा करते हुए सोलर पम्प लगाये जाने के साथ-साथ काला नमक चावल का उत्पादन के लिये किसानों को सलाह दी। प्रभारी मंत्री ने गोवंश पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा गोशालाओं का निर्माण कराकर गोपालन के साथ-साथ अच्छे सीमन तैयार किया है, जिससे अब 95 प्रतिशत अच्छे नस्ल की बछिया पैदा होगी।
जनपद प्रभारी मंत्री के आगमन पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, उप जिलाधिकारी बल्दीराय प्रिया सिंह व उप निदेशक कृषि शैलेन्द्र शाही ने पुष्प देकर स्वागत किया। गोष्ठी में भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा व उप निदेशक कृषि श्री शाही ने किसानों के लिये चलायी जा रही योजनाओं आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कृषि विशेषज्ञ व आचार्य नरेन्द्र देव, कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या, कृषि विज्ञान केन्द्र, सुलतानपुर, कृषि विज्ञान केन्द्र बरासिन के वैज्ञानिकों ने आधुनिक तकनीकी ढंग से खेती किये जाने, उर्वरकों का प्रयोग कम करने तथा कम्पोस्ट खाद अधिक प्रयोग करने पर किसान भाईयों को सलाह दी।
इस अवसर पर कृषि, कृषि रक्षा, उद्यान, पशु पालन, भूमि संरक्षण अनुभाग, नीली क्रान्ति मत्स्य विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, भूमि परीक्षण प्रयोगशाला, सिंचाई विभाग शारदा सहायक खण्ड-49, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, श्याम शक्ति गोशाला समिति, काशी प्रान्त आधुनिक खेती प्रेरणा समिति नन्दौली, दयाल मोनो जिंक, सोनालिका टैक्टर आदि प्रदर्शनी स्टाॅल लगाकर अपनी-अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। वहीं सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से शासन की योजनाओं व जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार व्यापक ढंग से किये जा रहा है, जिसका अवलोकन जनपद प्रभारी मंत्री ने करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। इस मौके पर प्रभारी मंत्री द्वारा 02 किसानों को सिंचाई पाइप व कृषि यंत्र भेंटकर आधुनिक तकनीकी से खेती किये जाने पर बल दिया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री विनोद सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह, भाजपा महामंत्री शशिकान्त पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी विनय वर्मा, सीओ बल्दीराय लालचन्द्र चौधरी, बीडीओ बल्दीराय अंजली सरोज, सभासद दिनेश चौरसिया सहित प्रगतिशील किसान व भारी संख्या में किसान बन्धु एवं पशु पालक आदि उपस्थित रहे। 
----------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे