Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नन्हे मुन्ने बच्चों ने बिना आग खाना बनाने की प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।।  जनपद बलरामपुर के सेंट जेवियर्स डिजनी वर्ल्ड स्कूल में बिना आग खाना बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में नन्हे मुन्ने 25 बच्चों ने प्रतिभाग किया । बच्चों ने अपनी मां के सहयोग से विभिन्न व्यंजन बगैर आग के बनाकर सभी को अचंभित कर दिया । व्यंजनों में कई प्रकार के सैंडविच को खासा सराहा गया । 

                           जानकारी के अनुसार शनिवार को सेंट जेवियर्स डिजनी वर्ल्ड स्कूल में आयोजित बिना आग खाना बनाने की प्रतियोगिता में सैंडविच, मिल्क शेक, चॉकलेट बाउल, मोदक व बर्गर सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सभी को अचंभित किया। सभी बच्चों ने अपनी अपनी मां के सहयोग से व्यंजनों को तैयार किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नितिन शर्मा ने इस प्रतियोगिता के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे प्रतियोगिता से बच्चों के अंदर रचनात्मकता विकसित होती है । बच्चे आश्रित एवं कुशल बनकर महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि शिक्षा व शैक्षणिक अस्तर को ऊंचा उठाने के साथ-साथ हमारी भी जिम्मेदारी है कि बच्चों के नैतिक मूल्यों को भी विकसित किया जाए । विद्यालय के निदेशक सुयस कुमार ने कहा की ऐसे आयोजनों से ऐसी प्रतिभा विकसित होती है जो पूरे जीवन भर आत्मनिर्भरता तथा योग्य बनाए रखने में सहयोग करती है । बच्चों के अंदर अपने मां-बाप का घर पर सहयोग करने की भावना भी जागृत होती है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा एक की छात्रा सिद्धि श्रीवास्तव को प्रदान किया गया । द्वितीय स्थान पर यूकेजी के तनीश गुप्ता तथा तृतीय स्थान पर यूकेजी के ही नव्या श्रीवास्तव रहीं । प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में सीनियर स्कूल की रेखा ठाकुर, रिजवाना सिद्दीकी, प्रकृति बासु तथा डिज्नी स्कूल की समन्वयक नीला घोष शामिल थीं । प्रतियोगिता के दौरान दोनों स्कूलों के तमाम अध्यापक अध्यापिकाएं तथा बच्चे व उनके अभिभावक मौजूद  थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे