Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

•••• हम अपनी ही धरती पर गद्दार उगाए बैठे हैं :डॉ • शिवानी सिंह


 शिवाला महोत्सव पूरे ईश्वर नाथ में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ आयोजित हुआ विराट कवि सम्मेलन
शिव मंदिर का कायाकल्प कर घोषित कराया जाएगा पौराणिक स्थल - सदर विधायक
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़। ग्रामसभा पूरे ईश्वरनाथ स्थित शिव मंदिर "शिवाला" पर गतवर्षों की भाति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर "शिवाला महोत्सव" के अवसर पर विविध कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ के मंदिर पर भारी भक्तों की उमड़ी भीड ने  ओम नमः शिवाय: जाप में भागीदारी कर पूजन -अर्चन करने के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
इसी के उपरान्त पंडित शिव नायक जन स्वास्थ्य एवं सामाजिक विकास समिति के आयोजकत्व में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से  नि:शुल्क जांच ,दवा वितरण व  स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर निशुल्क दवाएं वितरित की गई । स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान कुमारी प्रियंका पाल व वरिष्ठ पत्रकार संतोष भगवान ने फीता काटकर किया ।
वीडियो 

 इस दौरान ग्राम प्रधान व पत्रकार सन्तोष भगवान ने मरीजों की सेवा में एक सराहनीय कार्य बताया । इस बीच शिविर में पहुंचे सदर विधायक राजकुमार पाल ने शिविर का अवलोकन करते हुए इस कार्य को समाजपयोगी बताया। इसके उपरांत समिति द्वारा समस्त चिकित्सकों एवं सहयोगियों को सदर विधायक द्वारा सम्मानित किया गया ।
स्वास्थ्य शिविर का संचालन समिति के अध्यक्ष सीएम शुक्ला ने किया। वही शिवाला महोत्सव के द्वितीय चक्र में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन परमानंद मिश्र व शिवेश शुक्ल एडवोकेट के आयोजकत्व एवं सदर विधायक राजकुमार पाल के संरक्षकतत्व में किया गया । कार्यक्रम में जनपद एवं आसपास जिले के नामचीन कवियों ने देर शाम तक वाबजूद घननाद एंव  वारिस के श्रोताओं को सराबोर करते रहे । इस अवसर पर आवाज के जादूगर पार्शव गायक रवि त्रिपाठी ने अपने गीतों से कार्यक्रम को ऊंचाइयां प्रदान की। कवि सम्मेलन का शुभारंभ समीक्षा अधिकारी गिरीश द्विवेदी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानंद तिवारी, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह , जूनियर बार के पूर्व अध्यक्ष विजय शंकर त्रिपाठी एवं सदर विधायक राजकुमार पाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण करके किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ संगम लाल त्रिपाठी भवर ने व संचालन अनूप उपाध्याय अनुपम ने किया। वाणी वंदना कुमारी शिवानी मिश्रा ने प्रस्तुत किया। काव्य पाठ करते हुए राजमूर्ति सौरब ने पढ़ा कहते-कहते छलक पड़ी आंखें आप अपना ख्याल रखिएगा••। सुनील प्रभाकर ने पढ़ा - शत्रु को पीठ दिखाया नहीं भले सीने में गोलियां पूरित हो गई । प्रेम कुमार त्रिपाठी प्रेम ने पढ़ा - परहितकारी यदि काम है तुम्हारे तो, काल के भी काल महाकाल चले आएंगे । जौनपुर से पधारी कवियत्री डॉ• शिवानी सिंह "मुस्कान" ने वीर रस की कविता इस प्रकार पढा - जयचंदो के हाथों में तलवार थमा बैठे हैं , हम अपनी ही धरती पर गद्दार उगाए बैठे हैं । इसी क्रम में काव्य पाठ करने वालों में राजेश प्रतापगढ़ी ,अंजनी अमोघ ,रागिनी त्रिपाठी, पूजा प्रजापति सहित आदि रहे । इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अपना दल एस राजेंद्र प्रसाद पाल ने कहा कि शंकर जी की आराधना से मनुष्य का बड़ा से बड़ा कष्ट दूर हो जाता है।इस अवसर पर महोत्सव के संरक्षक सदर विधायक राजकुमार पाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए महोत्सव के आयोजक मंडल की सराहना करते हुए क्षेत्रवासियों के लिए प्रेरणादायी  बताया । उन्होंने कहा कि अति शीघ्र ही इसे पौराणिक स्थल घोषित करा कर इसका कायाकल्प किया जाएगा। उन्होंने अतिशीघ्र शिवाला द्वार बनवाने की भी घोषणा की । इस मौके पर पहुंचे भाजपा नेता व मां हर हर गंगे सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अश्वनी सोनी ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की विशेष अनुकंपा से शिवाला महोत्सव विगत वर्षों से सकुशल संपन्न हो रहा है । हमारा ट्रस्ट ऐसे कार्यो के लिए तन मन धन से सदैव तत्पर रहेगा। इस मौके पर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ,ओम प्रकाश पांडेय  अनिरुद्ध रामानुज दास ,भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेंद्र नाथ शुक्ला ,अयोध्या प्रसाद मिश्र, विजय शुक्ला ,श्रवण पाल, संजय पांडेय ,रमेश त्रिपाठी ,संतोष पांडेय, अनूप पांडेय ,अमित पांडेय, अमित शुक्ला, ज्ञानेश तिवारी,  रामचंद्र उपाध्याय ,धीरेंद्र तिवारी ,अशोक पाल ,केके यादव, खुबैब अहमद ,प्रदीप शुक्ला ,इंद्रजीत शुक्ला ,श्याम जी मौर्य ,प्रेम प्रकाश जयसवाल ,बेचू जयसवाल, विनोद जयसवाल, मंगल पाल, पप्पू वर्मा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
इस अवसर पर कवियों एवं अतिथियों को अंगवस्त्रम धार्मिक पुस्तक एवं सम्मान पत्र से आयोजक मंडल व संरक्षक सदर विधायक द्वारा अलंकृत किया गया ।  कार्यक्रम के अंत में परमानंद मिश्र एवं पं• शिवेश शुक्ल एडवोकेट ने संयुक्त रूप से आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे