Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महाशिवरात्रि के दौरान शिवालयों पर मेले के आयोजन के सम्बन्ध में डीएम ने की बैठक


शिवेश शुक्ला 
 प्रतापगढ | जनपद में आगामी महाशिवरात्रि के पर्व पर पौराणिक धार्मिक शिवालयों क्रमशः बाबा घुइसरनाथ धाम, बाबा भयहरणनाथ धाम तथा बाबा बेलखरनाथ धाम पर आयोजित होने वाले महोत्सवों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में कल सायंकाल विकास भवन सभागार में बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था, महिला पुलिस व्यवस्था,सी0सी0टी0वी0, नौका की व्यवस्था, फायर बिग्रेड की व्यवस्था, गोताखोर की व्यवस्था, वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था समुचित रूप से कर ली जाये। जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में यह भी निर्देशित किया कि सम्बन्धित धामों के उपजिलाधिकारी अपनी अध्यक्षता में धाम पर ही एक समीक्षा बैठक आयोजित कर पूरी कार्ययोजना बना लें। उन्होने कहा कि प्रत्येक धाम पर एक कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के लिये जगह चिन्हित कर ली जाये जिसमें प्रशासन, पुलिस एवं मेला कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहेगें। जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में अस्थायी चिकित्सा केन्द्र की स्थापना, आवश्यक स्थानों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, एम्बुलेन्स की व्यवस्था की जाये, चिकित्सा विभाग की टीम प्रातः से ही जलाभिषेक के अन्त तक उपस्थित रहेगी। उन्होने कहा कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा चुस्त-दुरूस्त बनी रहे। बाबा घुइसरनाथ धाम में स्नान करते समय वहां पर सुरक्षा की सम्पूर्ण व्यवस्था हो इसके लिये स्नान का स्थान चिन्हित कर लिया जाये। दैवी आपदा हेतु लाइफ जैकेट की व्यवस्था की गयी है जिसे तीनों धामो पर उपलब्ध करा दिया जाये।जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि मेले/महोत्सव के दौरान विद्युत की आपूर्ति निर्बाध एवं निरन्तर सुनिश्चित की जाये, मेला/महोत्सव क्षेत्र में खम्भों पर ट्यूबलाइट/बल्व लगवाया जाये, जनरेटर व वैकल्पिक प्रकाश की व्यवस्था की जाये और स्नान घाट पर विशेष विद्युत व्यवस्था की जाये। मेला अवधि तक विद्युत कटौती से क्षेत्र को मुफ्त रखा जाये अन्यथा की स्थिति में धारा-120 बी के तहत बिजली विभाग के खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है। मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिये कन्ट्रोल रूम से ही नियंत्रण रखा जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस मेले की बराबर मानीटरिंग करते रहेगें। जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र के अन्दर ही अपना स्टाल लगाये जिसके लिये मेला समिति स्थान चिन्हित कर दें। साफ-सफाई की व्यवस्था सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत तीन शिफ्ट में जलाभिषेक के बाद एकत्र मलवे को हटवाते रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर की दुकानों को क्रमबद्ध तरीके से लगवाया जाये इसके लिये स्थान चिन्हित कर लिये जाये। मेला क्षेत्र में प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णतयः वर्जित रखा जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रसाद के रूप में आंवला से बने उत्पाद का प्रयोग किया जाये इसके लिये एक अलग वी0आई0पी0 लाइन की व्यवस्था रहे ताकि एक जनपद एक उत्पाद का कार्यक्रम सफल हो सके। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त अस्थायी शौचालय के निर्माण, मेला क्षेत्र में पानी एवं सफाई तथा प्रत्येक धामों में सफाई कर्मियों की व्यवस्था की जाये। पंचायत विभाग सभी स्थापित हैण्डपम्पों को क्लोडीनेशन कराकर दुरूस्त रखा जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बाबा भयहरणनाथ धाम में पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित शौचालय की सफाई व्यवस्था हेतु सफाई कर्मी का प्रबन्ध कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में बेची जाने वाली मिठाई एवं खाद्य पदार्थ को खाद्य सुरक्षा विभाग जांच कर संकलित करते रहे। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि धामों के आस-पास के डाक बंगलों को रिजर्व कराया जाये, मेले/महोत्सव में आने-जाने वाले मार्गो एवं सड़कों व पटरी आदि की मरम्मत करायी जाये तथा मेले में क्षेत्रीय बेलदारों को नियुक्त कर दें जिनकी उपस्थिति कन्ट्रोल रूम पर दर्ज होगी। नदी के किनारे धाम पर वैरियर का कार्य करने की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग को दी गयी है। सभी घाट के किनारे चेन्ज रूम की व्यवस्था की जाये। इस सम्बन्ध में सभी धाम पर मेला प्रबन्धकों से भी उनकी राय ली गयी जिसमें उन्होने अपने-अपने व्यवस्थाओ की जानकारी दी तथा प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने स्टाल मेला क्षेत्र में लगाये एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का आनलाइन फार्म भरने की भी सुविधा उपलब्ध रखें। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, सम्बन्धित अधिकारी सहित बाबा घुइसरनाथ धाम के प्रतिनिधि भगौती प्रसाद, बाबा भयहरणनाथ धाम के सचिव समाज शेखर तथा बाबा बेलखरनाथ धाम के प्रबन्धक रमानाथ सिंह उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे