Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आरोग्य मेले में डेढ़ सौ मरीजों का हुआ परीक्षण



प्रतापगढ | जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड मंगरौरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंदाह में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का उद्घाटन सुबे के मंत्री डॉ महेंद्र सिंह के प्रतिनिधि पंडित दिनेश शर्मा एवं उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एस. के सिंह ने रिबन काटकर  किया | इस मौके पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए पंडित शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के स्वास्थ्य को दुरुस्त करने के लिए जो पहल किया है वह बहुत ही सराहनीय है |मुख्यमंत्री  के इस कार्यक्रम से शहर और ग्रामीण क्षेत्र के गरीब व असहायों का निशुल्क इलाज हो पाना संभव हुआ है | मुख्यमंत्री के प्रति श्री शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं जन-जन तक पहुंचे इसके जिम्मेवारी सरकार की है और रहेगी आने वाले समय में बहुत सारी स्वास्थ्य संबंधित योजनाएं गांव-गांव तक पहुंचाई जाएगी | कार्यक्रम के आयोजक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा• भरत पाठक ने कहा  मुख्यमंत्री आरोग्य मेला को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ इसका प्रचार प्रसार और गरीब और असहायों को बेहतर और सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा | मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में  दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र से आए  कुल लगभग 150 मरीजों का मरीजों का अलग-अलग बीमारी का परीक्षण करके उन्हें दवाई वितरित की गई | इस मौके पर ग्राम प्रधान शिव प्रताप सिंह , डा •आलोक पाण्डेय , डा • सतीश कनौजिया डा. मोनाली मिश्रा डा. सीएम शुक्ल , डा.रंगनाथ शुक्ला आयुष संध्या मिश्रा , संतोष त्रिपाठी , बीपीएम मंजू सरोज ,शमीम खान , अश्वनी श्रीवास्तव , अवधेश मिश्र ,कंधई मधुपुर के पंचायत मित्र संजय यादव, समाजसेवी अब्बास शिवपुर व राजीव सिंह उर्फ डब्लू सिंह गंगेहटी, गिरीश चंद्र पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे | एनएचएम संघ के जिलाध्यक्ष सीएम शुक्ला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया |
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे