Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सर्वोदय बलराम विद्यालय में उमंग व उल्लास के सम्पन्न हुआ वार्षिकोत्सव


आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। हर बार की तरह इस बार भी सर्वोदय बलराम विद्यालय का 24 वां सर्वोदय उत्सव विद्यालय परिसर में उमंग व उल्लास के वातावरण में वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ। जिसमे मनोहारी दृश्यों के द्वारा बच्चो ने रंगारंग प्रस्तुति दिया।
बताते चले कि इस बार सर्वोदय वार्षिकोत्सव का उद्घाटन मुख्यातिथि मेहदावल के विधायक राकेश सिंह बघेल के करकमलों द्वारा किया गया। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार श्रीमती प्रियंका चौधरी तथा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अखिल देव त्रिपाठी थे। उत्सव कार्यक्रम में सरस्वती वन्दना, होली नृत्य के साथ किड्स शो एवं भगत सिंह पर आधारित नाटक फाँसी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। फाँसी के कारुणिक दृश्य का सजीव मंचन देखकर दर्शकों के नेत्र सजल हो उठे। बच्चों ने दूल्हा मण्डी नाटक के माध्यम से दहेज कुप्रथा पर जम कर प्रहार किया। बच्चो के प्रकृति प्रेम को रेखांकित करते हुए प्रकृति नृत्यावली से दर्शक मन्त्र मुग्ध हो उठे। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति मियां बड़बोले एकांकी रही। जिसके पात्रों ने लोगों को ठहाके लगाने पर विवश कर दिया। इसी के साथ ही विधायक ने अपने सम्बोधन में बताया कि बच्चो के समस्त प्रस्तुतियो को सम्मोहकता के साथ ही मनोरंजन व सामाजिक जागरूकता से ओतप्रोत थे। विद्यालय के शैक्षिक व् सहगामी उपलब्धियों का मुक्त कण्ठ से सराहना किया। इसके साथ ही तहसीलदार ने भी सर्वोदय प्रस्तुतियों को मौलिक व मनोहारी बताया। इसके साथ ही इस अवसर पर 19 बच्चों को शत प्रतिशत उपस्थिति पुरस्कार, प्रीति चौरसिया को स्लोगन पुरस्कार, श्वेता गोंड व अभयंकर को सर्वश्रेष्ठ नृत्य का पुरस्कार, अंकित तथा मुस्कान व अंशिका पाठक को श्रेष्ठ अभिनय के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अभिनव रविवत्स ने किया।इस अवसर पर प्राचार्य रविशंकर मिश्र ने उत्सव में सहभागिता व सहयोग हेतु समस्त शुभेक्षुओं के प्रति साधुवाद ज्ञापित करते हुए उपस्थित नूतन-पुरातन छात्र,छात्राओं सहित समस्त जन मानस के प्रति हार्दिक आभार भी प्रकट किया गया।  इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री अरुण सिंह, गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता राजीव ऋषि, सर्वेश त्रिपाठी, सत्येंद्र पाण्डेय, रजनीश सिंह मत्स्य निरीक्षक विजय मिश्र, एडीओ पंचायत बेलहर रविन्द्र सिंह, डॉ आनंद सिंह, देव प्रताप सिंह समेत अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे