Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धानेपुर पुलिस ने 45 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पांच तस्करों को दबोचा


शराब तस्करी में प्रयुक्त कार व बाइक तथा 2660 रूपये भी बरामद
ए. आर. उस्मानी 
गोण्डा। लॉकडाउन केे दौरान जिले की धानेपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार से तस्करी कर ले जायी जा रही 45 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी है जिसकी कीमत लाखों रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करी मेें इस्तेमाल की जा रही कार के साथ ही शराब तस्करी गिरोह के पांंच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई धानेपुर पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
    गोण्डा-उतरौला मार्ग पर थाना धानेपुर अंतर्गत बगुलही पुल पर लॉक डाउन के दौरान वांछित अपराधियों तथा शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल मौजूद था। बीती रात करीब 12 बजे इस पुल के पास उतरौला की ओर से आ रही शेवरलेट कार तथा एक बाइक सवार को पुलिस द्वारा रोका गया। कार की तलाशी के दौरान उसमें 45 पेटी अंग्रेजी शराब 1732 बोतल व पाउच पाया गया। प्रभारी निरीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि कार से बरामद शराब के साथ ही आरोपी विशाल वर्मा पुत्र राम प्रकाश वर्मा, राम प्रकाश वर्मा पुत्र अनंतराम वर्मा निवासी ग्राम मलारी थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा, अजय कुमार वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा व राम कुबेर वर्मा पुत्र पृथ्वीपाल वर्मा निवासी धनोहरी बरईपारा थाना धानेपुर तथा इसके अतिरिक्त प्रदीप वर्मा पुत्र दधिबल वर्मा निवासी ग्राम राजापुर थाना धानेपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। लॉकडाउन लागू होने के बाद शराब की तस्करी कर अधिक मुनाफा कमाने का सपना संजोने वाले शराब माफिया गिरोह के 5 सदस्य धानेपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सेवलरेट कार से तस्करी कर ले जायी जा रही शराब की कीमत लाखों रूपये बताई जाती है। कार पर यूपी 32 ईवाई 4041 नंबर लिखा है, जबकि अपाची बाइक बिना नंबर की बतायी जाती है।
    थानाध्यक्ष श्री तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से चार मोबाइल तथा 2260 रूपए भी बरामद हुए हैं। शराब तस्कर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी के साथ ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामदेव यादव, उपनिरीक्षक दधिबल यादव, आरक्षी राज कुमार दूबे, धर्मेंद्र गुप्ता, शिवजीत यादव, मुकेश यादव, अविनाश सिंह, नवप्रभात राज व मुन्नालाल शामिल रहे। इस संबंध में पुलिस ने धारा 60/63/72 एक्साइज एक्ट के साथ ही धारा 188 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे