Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अक्षय तृतीया के अवसर पर मनाया गया भगवान परशुराम जयंती


बलरामपुर ।। अखिल भारतीय ब्राह्मण जन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश ईकाई बलरामपुफ द्वारा अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर आज प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी के तुलसी पार्क स्थित आवास पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया गया । सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत गरीबों को राशन किट वितरित किया गया । 
जानकारी के अनुसार भगवान परशुराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हए सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि हम सबको अपने आराध्य देव से शास्त्र और शस्त्र की शिक्षा ग्रहण कर समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करना चाहिए । हवन पूजन करने के उपरांत जिलाध्यक्ष पं रामनरेश त्रिपाठी ने समाज मे व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने की बात कही । हवन पूजन के उपरांत संगठन के द्वारा 45 जरूरतमंदो को राहत सामग्री का वितरण भी किया गया । प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी ने दोहराया कि कोई भूखा नही सोयेगा । संगठन सेवा भाव को लेकर हर समय तत्पर है । उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से चल रहे जंग में ब्राह्मण समाज हर स्तर पर सरकार के साथ हैं । लॉक डाउन के कारण इस बार भगवान परशुराम का जन्मोत्सव काफी सूक्ष्म तरीके से मनाया गया । कार्यक्रम में सभासद संजय मिश्रा, डॉ तुलशीष दूबे, राकेश कुमार त्रिपाठी, संजय शर्मा, अम्बरीष शुक्ल, राजा शुक्ल, डब्लू पांडेय, सुनील शुक्ल तथा आजाद तिवारी उपस्थिति रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे