Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:पृथ्वी को बचाने के लिए मानव को अपनी आदतों में सुधार लाने की है आवश्यकता : डॉ• विनोद शुक्ल


पृथ्वी दिवस पर आयोजित हुई ऑनलाइन संगोष्ठी, दिलाई गई पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ
प्रतापगढ़ । पृथ्वी दिवस के अवसर पर नगर स्थित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तत्वाधान में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संगोष्ठी, वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलायी गयी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद शुक्ला ने कहा कि विश्व स्तर पर पृथ्वी दिवस मनाए जाने कि यह 50वीं वर्षगांठ है। इस समय विश्वव्यापी महामारी एक तरफ मानव को उसके क्रियाओं का प्रतिफल दे रही है, दूसरी तरफ परिवहन तथा औद्योगिक गतिविधियो कम होने के कारण पर्यावरण प्रदूषण में नितान्त कमी दिखाई दे रही है, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि मानवीय गतिविधियां इस पृथ्वी के पर्यावरण को अत्यधिक प्रभावित करती हैं और यदि इस पृथ्वी को बचाना है तो मानव को अपनी आदतों में सुधार करना आवश्यक है ,नहीं तो मानव के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लग सकता है । पी.बी कॉलेज के प्राचार्य डॉ बृजभानु सिंह ने कहा कि पृथ्वी और उसके पर्यावरण के संरक्षण हेतु जनमानस को जागृत होना होगा तथा इसके महत्व और इसके अस्तित्व पर गंभीर होकर कार्य करना होगा। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पीयूष कान्त शर्मा ने कहां कि पृथ्वी के प्रत्येक मनुष्य के  स्वतः जागरण से ही पृथ्वी को संजोने का संकल्प सिद्ध होगा। अन्यथा जिस गति से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है निकट भविष्य में भयंकर प्राकृतिक आपदाओं का  सामना करना होगा। डॉ अखिलेश पाण्डेय ने विकास की अंधी दौड़ से हटकर पर्यावरण हितैषी विकास पर जोर देने को कहा। डॉ सौरभ पांडेय ने पृथ्वी को बचाने के लिए पंच भूतों को सहेजने की सलाह दी।अध्यापक आलोक कुमार सिंह ने कहा कि जल जंगल और जमीन के संरक्षण हेतु विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए और उन्हें पृथ्वी और उसके पर्यावरण के घटकों के बारे में तथा हमारे हस्तक्षेप से उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराना होगा इसके साथ ही आशीष कुमार सिंह ने कहा हर व्यक्ति को अपने जन्मदिवस पर एक एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। इस कॉन्फ्रेंस में डॉ संजय कुमार तिवारी एसोसिएट प्रोफेसर भूगोल टाउन पीजी कॉलेज बलिया। श्री दुर्गा प्रसाद मिश्र केंद्रीय विद्यालय केरल , डॉ देवेन्द्र पाण्डेय सहित कई प्रतिभागी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम परिचर्चा में जुड़े।

------------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे