Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ज़रूरतमंदों में खाद्य सामग्री का वितरण जमीयत उलेमा ए हिन्द के जिलाध्यक्ष ने किया


रिपोर्ट, तरीकत हुसैन सिद्दीकी।
सेमरियावां,संतकबीरनगर। आज कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से देश के साथ साथ इससे बचने के लिये पूरा विश्व तबाह हो चुका है, कोरोना वायरस लगभग 203 देशों में अपना पाँव पसार चुका है,तो वही देश के प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन का लाकडाउन जारी है, जिससे खाध सामाग्री को लेकर गरीबों, असहायों व दिहाड़ी मजदूरों के लिये दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है जिससे निम्न लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ रही है। ऐसे लोगों के सामने उच्च लोगों   ने सहायता के हाथों को बढ़ाया सोमवार को जमीयत उलेमा-ए- हिंद संतकबीरनगर के जिलाध्यक्ष मौलाना अल्लामा मुहम्मद उमर कासिमी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने लोहरसन बाजार और बेलहर खुर्द में ज़रूरतमंदों में खाद्य सामग्री का वितरण किया। जमीयत उलेमा-ए- हिंद संतकबीरनगर के जिलाध्यक्ष मौलाना अल्लामा मुहम्मद उमर कासिमी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने लोहरसन बाजार, बेलहर खुर्द तथा अमरडोभा आदि गांव में नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते लगाये गये लाकडाउन से प्रभावित परिवारों में खाद्य सामग्री बाटी,खाद्य सामाग्री पाते ही मजलूमों, गरीबों, असहायों के चेहरे खिल उठे, इस दौरान इन्शानियत समझने वाले को दुआएं दी इस दौरान उन्होंने कहा कि जमीयत उलेमा समाज के सभी वर्ग के लोगों की मुश्किल हालात में मदद करता है। जरूरतमंदों की मदद करना सबसे पुनीत कार्य है। जरूरतमंदों की मदद करने से जहाँ आत्मा की संतुष्टि मिलती है तो वहीं अल्लाह राज़ी होते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप पड़ोसियों का ख्याल रखें। उनकी हर मुमकिन मदद करें। इस दौरान मौलाना अबरार अहमद कासिमी, मौलाना सेराज हमीदी, मौलाना फुज़ैल अहमद नदवी, मौलाना मुहम्मद असलम कासिमी, मौलाना हम्माद रहमानी, जिला पंचायत सदस्य मुहम्मद अहमद आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे