Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:संदिग्ध परिस्थितियों में आग में झुलसी विवाहिता की अस्पताल में मौत


मृतका के भाई की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।।  जनपद बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम बिराहिमपुर निवासी भानु प्रताप सिंह की पुत्र वधू 30 अप्रैल की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग में जलकर बुरी तरह झुलस गई थी । परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में घायल खुशबू को संयुक्त जिला चिकित्सालय में इलाज हेतु ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने बहराइच के लिए रेफर कर दिया था । बहराइच से हालत गंभीर होने के कारण लखनऊ के लिए रिफर किया गया। लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में खुशबू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । मृतका के भाई गोविंद सिंह की तहरीर पर कोतवाली देहात में दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है । 

                         जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र के श्रीनगर जुआथान निवासी अयोध्या सिंह ने अपनी पुत्री खुशबू का विवाह बिराहिमपुर निवासी भानु प्रताप सिंह के पुत्र कृष्ण कुमार सिंह के साथ 28 जून 2017 को हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से किया था । कुछ दिनों बाद अयोध्या सिंह ने अपनी दूसरी पुत्री अनु की शादी भी उसी घर में कर दिया । 30 अप्रैल की सुबह अचानक खुशबू धू - धू कर आग में जलने लगी । गंभीर अवस्था में झुलसी हुई खुशबू को परिजनों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया । अधिक जली होने के कारण बहराइच के लिए रेफर किया गया तथा वहां से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में 6 दिनों तक खुशबू जिंदगी और मौत के बीच लड़ते रहे अंततः उसने दम तोड़ दिया। खुशबू  के जलने की सूचना उसकी छोटी बहन अन्नू ने अपने भाई को फोन पर दी थी । खुशबू की मौत से आहत उसके  भाई गोविंद सिंह ने कोतवाली देहात में दहेज के लिए जलाकर मार देने की तहरीर दी है । तहरीर में पति कृष्ण कुमार सिंह, ससुर भानु प्रताप सिंह तथा सास को नामजद किया गया है। प्रभारी निरीक्षक वीके सिंह ने बताया कि पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है तथा लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे