Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शासन से नामित कोविड19 नोडल अधिकारी ने क़वारंटीन केंद्र का लिया जायजा


■ डीएम व एसपी भी रहे शामिल

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। लॉक डाउन 3 का बाद बाहर से आने वाले कामगार, मजदूर आदि भारी संख्या में प्रारम्भ हो गया है। जिनके लिए क़वारंटीन केंद्र की व्यवस्था के साथ ही होम क़वारंटीन आदि की भी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। जिससे कोई भी दिक्कत आने वाले परदेशियों को न होने पाए। जिसके लिए शासन द्वारा तमाम एहतियात के कदम उठाये जा रहे है। शासन भी जिलों में नोडल अधिकारी के माध्यम से सभी सुख सुविधाओं का आंकलन किया जा रहा है। बताते चले कि आज शुक्रवार को कोविड 19 के लिए शासन द्वारा नामितनोडल अधिकारी सुनील कुमार चौधरी द्वारा मेंहदावल विकास खण्ड के अनेको ग्रामपंचायत के क़वारंटीन व्यवस्था सहित सभी व्यवस्था का जायजा लिया गया। जिससे बाहर से आने वालो कामगार, मजदूर लोगों को जरूरी सुविधाओं को मुहैया करवाने के लिए शासन भी तत्पर है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को कोविड19 के नोडल अधिकारी द्वारा गगनई राव, तुलसीपुर आदि ग्राम के क़वारंटीन केंद्रों का जायजा लिया गया। जिस बाबत नोडल अधिकारी द्वारा क़वारंटीन केंद्र के व्यवस्था पर संतोष जताया। इनके द्वारा मेंहदावल नगर क्षेत्र के जनता वैदिक महाविद्यालय में बने कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया गया। इनके द्वारा भोजन के गुणवत्ता को देखा गया। इनके द्वारा जिम्मेदार लोगों को थोड़ी बहुत कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही तहसील मेंहदावल में बाहर से आये कामगार, मजदूर में बंटने वाले राशन किट को देखा गया। इसके साथ ही अन्य नगर से सटे क्षेत्रो में बनाये गए क़वारंटीन केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के अवसर पर डीएम रवीश गुप्ता एवं एसपी ब्रजेश सिंह भी शामिल रहे। इन जिम्मेदार  अधिकारियों ने भी अपने मातहत लोगो को कानून व्यवस्था व लॉक डाउन के अनुपालन में कोई भी कोताही न बरतने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर एसओ मेंहदावल करुणाकर पांडेय भी शामिल रहे और शासन प्रशासन के व्यवस्था पर नोडल अधिकारी को जानकारी देते रहे। पुलिस प्रशासन के कार्य को जिम्मेदार अधिकारियों ने सराहनीय बताया। इस निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी सुनील कुमार चौधरी, डीएम रवीश गुप्ता, एसपी ब्रजेश सिंह, एसओ मेंहदावल करुणाकर पांडेय, तहसीलदार प्रियंका चौधरी सहित अनेको लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे