Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूर के लिए कोरेन्टाइन सेंटर का किया गया समीक्षा।


ब्यूरो चीफ सद्दाम हुसैन
बिहार: मधेपुरा जिला के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिव कुमार शैव, अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा एवं अन्य नोडल पदाधिकारी के साथ जिले में विभिन्न राज्यों एवं जिलों से आने वाले व्यक्तियों के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा हेतू भ्रमण किया गया।
सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी मधेपुरा द्वारा प्रवासी मजदूरों के आने की सम्भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर की गई, तैयारियों का जायजा लिया गया एवं स्टेशन अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिये गये । इसके पश्चात बी०एन० मंडल स्टेडियम, मधेपुरा में कार्यरत वाहन कोषाग जिसके वरीय प्रभारी शिव कुमार शैव जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी पवन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निरक्षण किया गया एवं नोडल पदाधिकारी, मोटरयाण निरक्षण एवं अन्य पदाधिकारी से की गई तैयारियों के संबंध में पूछा गया एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। विदित है, कि बी एन मंडल स्टेडियम मधेपुरा के वाहन कोषंग कार्यरत है।
जिसमें बाहर से आने वाले व्यक्तियों को मधेपुरा जिला में लाने हेतू सम्बंधित जिला जहाँ से वे आ रहे हैं। वहां वाहन भेजने के साथ साथ उनके मधेपुरा में आने पश्चात वाहन कोषंग द्वारा रजिस्ट्रसन करवाया जाता है। उसके पश्चात उनकी स्क्रीनिंग की जाती हैं एवं उन्हे भोजन एवं नास्ता का पैकेट व पानी की व्यवस्था प्रदान की जाती है।
तत्पश्चात उन्हे सम्बंधित प्रखंडों के कोरेन्टाइन सेंटर में वाहन कोषंग द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहन से भेजा जाता है।इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा में कार्यरत कोरेन्टाइन सेंटर में प्रदान की जा रही सुविधाएं का निरीक्षण किया गया। तथा कोरेन्टाइन सेंटर में रह रहे व्यक्तियों की सुख-सुविधा तथा खाने-पीने की वस्तुएं का भोतिक निरक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी मधेपुरा द्वारा दी जा रही सुविधाओं के संबंध में सभी सम्बंधित पदाधिकारियो एवं कोरेन्टाइन सेंटर के प्रभारी पदाधिकारी को सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में दिया जा रहा हैं। दिग्नटि किट एवं अन्य सामग्री समय-समय पर आवश्यकता अनुसार उपलब्ध कारने हेतू आवश्यक निर्देश दिये गये । जिला पदाधिकारी द्वारा इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही अथवा गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर इसे अत्यंत गम्भीरता से लेते हुए सम्बंधित पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी पर आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई करने हेतू चेतावनी भी दी गई । मौके पर जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला, पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिवकुमार शैव , अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अन्य सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे