Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आर्य वीर दल ने कर्म योगी पुलिस तथा मीडिया कर्मियों को किया सम्मानित


बलरामपुर ।।  जनपद बलरामपुर के आर्य वीर दल द्वारा चलाए जा रहे ऋषि लंगर में मुख्य अतिथि डॉ. ए .के .सिंह तथा विशिष्ट अतिथि डॉ.सतीश सिंह और कार्यक्रम के आयोजक अशोक कुमार बौद्ध(विधानसभा प्रभारी अपना दल यस बलरामपुर) ने कोरोना योद्धाओं कोतवाल तथा उनके साथ आए दो पुरुष पुलिस कर्मियों व 2 महिला पुलिसकर्मीयों सहित हिंदुस्तान समाचार पत्र के पांच सम्मानित पत्रकार बंधुओं को शाल व अंग वस्त्र , साबुन तथा आर्य वीर दल द्वारा प्रकाशित क्रांतिकारी पुस्तक "आप की अदालत" भेंट करके सम्मानित किया । 

        कार्यक्रम के संयोजक अशोक कुमार आर्य ने बताया कि उन्होंने आसपास के मोहल्लों में अपने स्तर से सर्वे कराकर कुल 120 परिवारों के 600 सदस्यों को भुखमरी के कगार पर  देखकर समर्थ तथा समाजसेवियों से व्हाट्सएप के माध्यम से सहयोग करने की अपील किया । व्हाट्सएप संदेश पढ़ने के बाद तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, समाजसेवी व ग्राम प्रधान सेतुबंध त्रिपाठी, पूर्व कमिश्नर उत्सव आनंद मिश्रा, डॉक्टर ए के सिंह सहयोग के लिए  आगे आए तथा अपना दल( यश) के विधानसभा बलरामपुर के प्रभारी अशोक कुमार बौद्ध ने भोजन की तत्काल व्यवस्था करके ऋषि लंगर का शुभारंभ करा दिया । इस लंगर में एक संग्रह तथा पांच वितरण केंद्र बनाए गए  हैं और 120 घरों में भोजन पहुंचाने के लिए 15 टोलियों का गठन कर दिया गया है । संग्रहकेंद्र से भोजन, राशन तथा वस्त्र आदि सामग्री पांचो वितरण केंद्रों पर पहुंचा दी जाती है, जहां से टोली नायक अपने अपने क्षेत्र का भोजन प्राप्त करके घरों में वितरित कर देते हैं। इस प्रकार घर-घर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भोजन भी पहुंचा दिया जाता है और  उनका कोई अपमान भी नहीं होता है। उन्होंने बताया कि शनिवार को तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला की अध्यक्षता में ललिया तथा मथुरा क्षेत्र में गरीबों को राहत सामग्री वितरण तथा थाना ललिया की पुलिस को सम्मानित करने का कार्यक्रम है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे