Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डीपीआरओ ने बेलहर ब्लाक का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश


बनारसी चौधरी
बेलहर संतकबीरनगर। डीपीआरओ उमाशंकर मिश्रा ने शनिवार को बेलहर कला ब्लॉक का निरीक्षण किया इसी दौरान उन्होंने समस्त कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए ग्राम पंचायतों में विकास कार्य में तेजी गति लाने की बात कही। बैठक में उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारियों से कहा कि जो प्रवासी मजदूर आ रहे हैं और जो जिम्मेदारियां ग्राम पंचायत अधिकारियों को दी गई है वह बखूबी निर्वाहन करें किसी प्रकार की लापरवाही मिलने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में आधे अधूरे पड़े विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूरा कराएं जिससे मजदूर और प्रवासियों को रोजगार मिल सके। इस दौरान उन्होंने बेलहर कला ग्राम पंचायत में इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा था जो मौके पर पहुंचकर उन्होंने कार्य के स्थिति का जायजा लिया हो रहे कार्य को देखकर और काफी खुश दिखे,इसके पश्चात ग्राम पंचायत बेलवा जंगल में राजघाट बुद्धा नदी पर बन रहे शमशान घर का भी उन्होंने हाल जाना और जानकारी हासिल करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने के लिए निर्देश दिए इसी पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे प्रवासियों के बारे में जानकारी हासिल की इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी को शासन के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा क्योंकि कोरोना को हराना है तो स्वयं को सुरक्षित रखना होगा। इस दौरान सहायक खण्ड विकास अधिकारी रविंद्र सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी सौरभ चौधरी, अभिनव रवि वस्त, देव प्रताप सिंह, राजेश पांडे, बब्लू निषाद, सुशील कुमार सिंह, विपिन चंद, दिनेश गोस्वामी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे