Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Gonda News:न्याय पाने के लिए महिला लगा रही थाने का चक्कर



गोण्डा:-दबंगो द्वारा बेटी के साथ हुई छेड़छाड़,रेप करने की कोशिश व घर वालो की हुई जमकर पिटाई के मामले में मुकदमा दर्ज करवाने व न्याय पाने के लिए महिला अपनी बेटी बच्चों को लेकर सोलह दिन से छपिया थाना की चक्कर काटकर परेशान होकर लगा रही न्याय की गुहार ।लेकिन स्थानीय पुलिस के कानो में किसी भी तरह का जूं नही रेंग रहा है।मामला छपिया थाना क्षेत्र के एक गॉव का है।पीड़िता ने बताया कि ग्यारह मई को आबादी की जमीन पर राम जतन पुत्र राम अभिलाख उम्र24वर्ष ने बंजर जमीन व आने जाने वाले रास्ते पर जबरन बांस,बल्ली गाड़ने लगा।जिसका विरोध पीड़िता ने किया तो ग्राम प्रतिनिधि विद्याराम 35वर्ष, अपने भाई अरविंद27वर्ष व अखिलेश 30वर्ष ने आकर जातिसूचक गाली देते हुए अचानक लाठी डंडे से मारना पीटना शुरू कर दिया।पीड़िता का आरोप है कि दबंगो ने उसकी बेटी नादिया खातून 18वर्ष के कपड़े फाड़ दिए।तथा उसके साथ गंदी हरकत का प्रयास करने लगे।तभी घर के अन्य सदस्यो ने आकर मामले को शांत करवाने की कोशिश की तो प्रधान प्रतिनिधि सहित चारों दबंगो ने नही बख्शा।पीड़ितों का आरोप है कि छपिया पुलिस सफेदपोश के दबाव में शांति भंग मे दोनो तरफ से आठ लोगों का चालान कर दिया।जबकि मामला गंभीर था।और लोगों को काफी चोटें भी आई थी।पीड़ित ने बताया कि सभी को लगी चोटें साफ दिखाई पड़ रही थी।लेकिन उसके बावजूद न तो किसी की डॉक्टरी कराई गई और न ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।थाने से न्याय न मिलने पर पीड़िता पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।अब सवाल ये उठता है कि पीड़िता न्याय के लिए कहाँ जाए।वहीं एसओ छपिया संजय कुमार तोमर ने बताया कि मामला संज्ञान में है।प्रथम दृष्टया शांति माहौल बनाये रखने हेतु दोनो पक्षो का चालान किया गया था।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे