Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एमएलके पीजी कॉलेज में हुआ योग शिविर का आयोजन

अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इस बार घरों में रहकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की अपील की गई थी, जिसका पालन करते हुए जनपद के लोग टीवी चैनलों द्वारा प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना तथा योगाभ्यास करके अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया । बलरामपुर में अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के अवसर पर एम एल पीजी के कॉलेज के पुस्तकालय सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सामाजिक एवं भौतिक दूरी का पालन करते हुए अति सीमित संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक स्वयं सेविकाओं तथा छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने योगाभ्यास किया ।

जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एम एल के पीजी कालेज में योगाचार्य अजय कुमार मिश्रा के निर्देशन में सभी छात्र ,छात्राओं एवं शिक्षकों ने प्राणायाम और दैनिक योग का मार्गदर्शन प्राप्त किया । इस अवसर पर अपने गरिमामय उपस्थिति के साथ कोऑर्डिनेटर राष्ट्रीय सेवा योजना सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर डॉक्टर पूर्णेश नारायण सिंह ने बताया कि योग और आयुर्वेद के माध्यम से भारत आज पुन: विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है । सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का प्राचार्य डॉ राजेश कुमार सिंह ने स्वागत करते हुए कहा- करो योग, रहो निरोग। इस अवसर पर डॉ ए के द्विवेदी, डॉक्टर पी के सिंह, डॉ नीरजा शुक्ला मैडम, डॉक्टर दिव्य दर्शन तिवारी, डॉक्टर मैनुद्दीन अंसारी, डॉक्टर तबस्सुम फरकी, डॉ आर के पांडे, डॉक्टर श्री प्रकाश मिश्रा, डॉक्टर सद्गुरु प्रकाश, डॉक्टर सुनील मिश्रा, व डॉ अविनाश सहित कई अन्य लोगों ने अपनी उपस्थिति देते हुए योगाभ्यास किया। अंत में कार्यक्रम के संयोजकत्व तथा कार्यक्रम अधिकारी के दायित्व का निर्वहन करते हुए डा0 राजीव रंजन ने कहा कि मैं समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद देना चाहूंगा तथा इस अवसर पर मेरा विशेष आभार प्राचार्य डॉ राजेश कुमार सिंह, कोऑर्डिनेटर डॉ पुणेश नारायण सिंह, योगाचार्य अजय मिश्रा तथा नोडल अधिकारी डॉ आर के पांडे को देना चाहूंगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे