Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR.. नर कंकाल मिलने से सनसनी


अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
जनपद बलरामपुर के कोतवाली गैसड़ी क्षेत्र में आज दिन में राष्ट्रीय राजमार्ग 730 के बगल कोहड़ौरा गांव के पास एक नर कंकाल मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । एनएच 730 पर जा रहे एक व्यक्ति ने सड़क से थोड़ी दूर पर किसी मनुष्य की खोपड़ी तथा कुछ अन्य अंगों के अवशेष पड़े देखे, इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर घटनास्थल पहुंची गैसड़ी पुलिस ने आसपास तलाश किया तो पास की झाड़ी में कुछ अंगों के अवशेष, कपड़े, मोबाइल तथा पर्स भी बरामद किए गए। बरामद सामानों के आधार पर कंकाल की पहचान भी कर ली गई।

        गैसड़ी से पचपेड़वा जाने वाले हाईवे के किनारे कोहड़ौरा गांव के पास एक मानव खोपड़ी (कंकाल) पड़े होने की सूचना पर यूपी 112 तथा कोतवाली गैसड़ी की पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मानव खोपड़ी को कब्जे में लेकर आसपास खोजबीन की गई, तो सड़क किनारे झाड़ी से पैर के कंकाल, कपड़े, मोबाइल फोन तथा पर्स बरामद हुआ । उसके पर्स में कुछ कागज के टुकड़े बरामद हुए जिस पर मोबाइल नंबर लिखे हुए थे । नंबरों पर फोन करने पर उसकी पहचान शिवकुमार (45) पुत्र स्व0 राम गोपाल निवासी पुरानी बाजार पचपेड़वा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर के रूप में हुई। सूचना देकर परिजनों को घटना स्थल पर बुलाया गया तो परिजनों ने मोबाइल, पर्स व कपड़े के आधार पर मृतक की पहचान कर पुष्टि की । अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने बताया कि मृतक शिवकुमार के बड़े भाई अनिल कुमार ने तहरीर दिया कि 4 जून 2020 को अपने बेटे आकाश के साथ ग्राम सोनपुर थाना कोतवाली गैसड़ी में अपने जीजा के यहां गया था । वापस लौटते समय अपने लड़के आकाश को रजडरवा के पास छोड़कर अकेले ही घर जाने हेतु कहा और बताया कि मैं थोड़ी देर बाद आऊंगा। 02 दिन बाद भी लौट कर घर न आने पर परिजनों ने सूचना थाना कोतवाली गैसड़ी में दी जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पता ले गए असली पुलिस ने दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। गैसड़ी पुलिस ने प्राप्त नर कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है तथा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे