गाँव वालों के विरोध पर मौके से मनबढ़ फरार चार मोटरसाइकिलें बरामद शिवेश शुक्ला बस्ती। जनपद के नगर थाना अंतर्गत एक गांव में भूमि संबंधित विव...
गाँव वालों के विरोध पर मौके से मनबढ़ फरार
चार मोटरसाइकिलें बरामद
शिवेश शुक्ला
बस्ती। जनपद के नगर थाना अंतर्गत एक गांव में भूमि संबंधित विवाद को लेकर सोमवार को कुछ लोग एक निजी विद्यालय प्रबंधक के घर पर चढ़ गए।
गांव के कुछ लोगों द्वारा इसका विरोध करने पर मनबढ़ युवक अपनी बाइकें छोड़कर फरार हो गए।
गांव के कुछ लोगों द्वारा इसका विरोध करने पर मनबढ़ युवक अपनी बाइकें छोड़कर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के रोझिया गांव में निजी विद्यालय के तौर पर संचालित महर्षि विवेकानंद पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को उक्त थाना क्षेत्र के सेमरा चीगन गांव निवासी प्रमोद पांडेय अपनी जमीन बताते हुए कब्जा प्रारंभ कर दिया और अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पहुंच कर विद्यालय प्रांगण में सीमेन्टेड पिलर खड़ा करना शुरू कर दिया। इसी में से कुछ लोग विद्यालय प्रबंधक अमितेश सिंह के गांव कटरुआ दलथम्महन में पहुंचकर धमकी देकर परिजनों को प्रताड़ित करने लगे। गांव में मनबढो़ के घुसने पर ग्रामीणों ने उक्त लोगों को खदेड़ना शुरू किया। जिससे वह लोग अपनी- अपनी मोटरसाइकिलें छोड़कर मौके से भाग गए। घटना के बारे में प्रबंधक ने बताया कि वह बैनामें की जमीन पर विद्यालय संचालित कर रहे हैं। जिसको सेमरा चीगन गाँव के प्रधान व सत्तारूढ़ दल से जुडे़ प्रमोद पांडेय अपना बताते हैं। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा भूमि विवाद के संबंध में दबंगई की सूचना मिली है। मौके से चार की संख्या में दोपहिया वाहन बरामद किया गया है।
COMMENTS