Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Gonda News:पत्रकार पर हुआ हमला।



रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा। तरबगंज थानाक्षेत्र के पकड़ी बाजार में पत्रकार पर दबंगो ने हमला बोल दिया।बाजार के लोग दौड़े तो हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले।थाने पर शिकायत करने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।और पत्रकार डर के साये में जीने को मजबूर है।और तो और पुलिस चौकी से मात्र 50मीटर की दूरी पर हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गये और पुलिस को भनक तक नही जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
पीड़ित ने दी तहरीर
पीड़ित ने दी तहरीर

बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामसभा जमथा निवासी पत्रकार शिवराम पाण्डेय रोज की भाँति स्थानीय बाजार पकड़ी में 02/06/2020को मोटरसाइकिल में तेल डलवाने जारहे थे की रास्ते में हमलावर तीन मोटरसाइकिल से आये और घेराबन्दी करके बाजार में रोककर मारपीट करने लगे बाजार के लोग दौड़े तब हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये शिकायत के बाद भी स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी है और हमलावर बराबर पकड़ी बाजार में घूम घूमकर गाली गलौज करते रहते है।सबसे बड़ी बात है की हमलावर दिन में 12बजे भरी बाजार में हमला करके फरार हो जाते है और पत्रकार सात दिन से थाने व चौकी के चक्कर काट रहा है। लेकिन केवल अस्वासन की घुटटी पिलाकर वापस किया जारहा है।घटना स्थल से मात्र 50मीटर पर पुलिस चौकी स्थापित है, जहाँ हमेशा पुलिस रहती है, फिर भी घटना हो जाती है, कही पुलिस राजनैतिक पार्टियों के दबाव में तो नही काम कर रही है जो बहुत बड़ा सवाल जनता के जेहन में कौंध रहा है।और पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।हमलावरों पर कार्यवाही ना होने से पत्रकार डर के साये में जीने को मजबूर है।

प्रभारी निरीक्षक तरबगंज इंन्द्रजीत यादव ने बताया की चौकी इंचार्ज के नाहोने के कारण कार्यवाही नही हो पाई अब चौकी इंचार्ज आगये है कार्यवाही करवाई जायेगी।जो समझ से बाहर है।अब सवाल ये उठ रहा है की चौकी इंचार्ज नही रहेगे तो सारे कार्य बन्द हो जायेगे और दबंग हाबी हो जायेगे कानून का राज खत्म हो जायेगा?
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे