Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...कानपुर की घटना के बाद जिले के पुलिस सख्त

आनन्द मणि तिवारी
बलरामपुर ।। उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में हुई दर्दनाक घटना से पूरा देश अचंभित है । सरकार के साथ-साथ पुलिस विभाग ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है । यही कारण है कि जनपद बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने अपने जिले के समस्त पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने का निर्देश देते हुए चेतावनी दी है कि ऐसे पुलिसकर्मी जिनका अपराधियों के सांठगांठ होगा उसकी जांच कराई जाएगी। पुलिस विभाग तथा पुलिस की वर्दी पर धब्बा के रूप में ऐसे पुलिसकर्मी माने जाएंगे जिनका अपराधियों के साथ-साथ गांठ होगा। उन्होंने कानपुर की घटना पर गहरा अफसोस व्यक्त करते हुए पुलिस विभाग के लोगों द्वारा मुखबिरी किए जाने पर चिंता जाहिर किया है।

         जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने जिले के पुलिस अधिकारियों तथा कर्मियों के नाम जारी आदेश में कहा है कि आप सभी को ज्ञात होगा कि कानपुर में एक विकास दुबे नामक कुख्यात अपराधी ने हमारे पुलिस बंधुओं की हत्या कर दी है। ये बहुत ही लज्जा का विषय है कि उसको पुलिस की दबिश की सूचना देने वाले कुछ पुलिसकर्मी ही थे। ऐसे भ्रष्ट और पुलिस विभाग पर कलंक पुलिसकर्मियों की वजह से हमारे बहुत से साथी वीरगति को प्राप्त हुए। अपराधियों से साँठ गाँठ रखने वाले पुलिसकर्मी शेष अन्य सभी पुलिसकर्मियों के लिए कभी भी गंभीर जान माल का खतरा उत्पन्न कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनपद बलरामपुर में अपराधियों से साँठ गाँठ रखने वाले ऐसे निकृष्ट पुलिसकर्मियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी ताकि वो हमारे पुलिसकर्मियों के लिए कभी खतरा न उत्पन्न करें।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे