Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...नोटिस के विरोध में सौंपा ज्ञापन

अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता

जनपद बलरामपुर की नगर पंचायत तुलसीपुर द्वारा स्थानीय नागरिकों पर गृह कर जल कर वसूली का अंतिम नोटिस 31जुलाई तय किया है । कोरोना जैसे संक्रमण काल में इस प्रकार की वसूली करते जायज नहीं है वसूली के विरोध में अपर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को देकर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि 31 जुलाई तक अदायगी करना किसी भी दशा में कोरोनाकाल के दौरान न्यायोचित नहीं है।

अपरजिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी तुलसीपुर को सौंपने के बाद नागरिक शुकदेव चौरसिया ने कहीं। ज्ञात हो की स्थानीय निकाय ने नगर पंचायत सीमा तुलसीपुर में निवास करने वाले नागरिकों पर गृह कर व जलकर का नोटिस गत फरवरी माह में जारी किया था, जिसके अदायगी की अंतिम समय सीमा 31 मार्च थी। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी प्रकार के राजस्व वसूली पर रोक लगा दी थी, जिस परिप्रेक्ष्य में स्थानीय निकाय ने भी वसूली बंद कर दी थी । जुलाई माह में प्रत्येक नागरिकों के मोबाइल फोन पर नगर पंचायत द्वारा मैसेज भेजा गया कि 31 जुलाई तक सभी लोग कर अदायगी कर दें अन्यथा जुर्माने के साथ राजस्व की वसूली की जाएगी। इस नोटिस के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है । नागरिकों का कहना है कि ऐसे दौरान जब रोजी-रोटी के लाले पड़े हो उस समय कर वसूली किसी भी दशा में उचित नहीं है। प्रकरण को लेकर चौरसिया ने अपर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी तुलसीपुर विनोद कुमार को शुक्रवार को सौंपा है । उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि नागरिकों के हित में 31 जुलाई के अंतिम समय सीमा को बढ़ा दिया जाए तथा अग्रिम आदेश तक कर वसूली पर रोक लगा दिया जाए । गत दिनों नगर पंचायत में व्यापार मंडल ने भी इसी तरह से ज्ञापन अधिशासी अधिकारी को सौंपा था परंतु उन्होंने किसी भी दशा में छूट देने से इनकार कर दिया था। प्राप्त सूचना अनुसार चौरसिया ने जब अपर जिला अधिकारी बलरामपुर से वार्ता की तो उन्होंने आश्वासन दिया कि नागरिकों के साथ अन्याय नहीं होगा। इस संबंध में विधिक जानकारी एकत्रित की जा रही है और कोरोना संक्रमण काल में नागरिकों के साथ न्याय होगा। ज्ञापन देते समय अधिवक्ता रुद्रेश सिंह, मनोज सोनी, रूपचन्द गुप्ता, वसीम, अश्वनी गुप्ता, शादाब, काशी तिवारी, मुजीब अल्वी व प्रदीप सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे