Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Basti news: मखौड़ा धाम मंदिर मे जलजमाव की सूचना पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट , लिया जायजा



सुनील उपाध्याय
बस्ती ।।बस्ती जिले में मानसून के कड़े तेवर से उफनाई मनोरमा नदी ने मखौड़ा धाम मंदिर पर बने यज्ञशाला जलमग्न होने‌ से क्षेत्रीय भक्तजनों में कौतूहल का विषय बन गया, जिससे लोग शासन प्रशासन के प्रति आक्रोश भी हूए। जिसकी सूचना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को मिला जिस पर मौके की सूचना पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जायजा लिया। और वही से बस्ती जनपद के बाढ़ कंट्रोल रूम से बात कर कहा कि 24 घंटे के अन्दर जांच कराकर आख्या भेजे। उन्होने ने कहा कि जल्द ही यहां का व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाएगा ।

मिली खबर के मुताबिक बस्ती जिले में स्थित परशुरामपुर विकासखंड के अंतर्गत मखौड़ा धाम सुशोभित करने वाली मनोरमा नदी पर बना यज्ञशाला व कथा पंडाल एवं रामजकी मंदिर का आस्था स्थल आज पानी से डूबा हुआ है और तो और मंदिर के समीप बना शौचालय पानी में डूब जाने के कारण भक्त समस्या से जूझ रहे हैं अब देखना है कि जिले की प्रशासनिक अमला कितने समय के भीतर कार्यवाही करती है । वैसे यहां पर आम जनमानस की निगाहें  अधिकारी पर टिकी हुई है की उनके जरिए सुविधा मुहैया जरूर कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे