Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BIHAR NEWS:जिलापदाधिकारी ने CMR पैक्सों और व्यापार मंडलों के द्वारा SFC में धान अधिप्राप्ति हेतु किया समीक्षात्मक बैठक।



ब्यूरो चीफ, सद्दाम हुसैन
बिहार: सहरसा जिला के जिलापदाधिकारी कौशल कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में खरीफ विपणन मौसम 2019-20 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति की समीक्षात्मक हेतु बैठक किया। सूत्रों के हवाले से बताया गया है, कि खरीफ विपणन मौसम 2019-20 में 920 लॉट सी०एम०आर० पैक्सों एवं व्यापार मंडलों के द्वारा एस०एफ०सी० को जमा किया जाना था। लेकिन अब तक कुल 809 लॉट की आपूर्ति हुई है। बताते चलें कि 111 लॉट सी०एम०आर० में जमा किया जाना अभी शेष है। जिलापदाधिकारी के द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा पहला निर्देश के बावजूद भी विगत एक सप्ताह में मात्र 45 लॉट का ही आपूर्ति की गई है, जो काफी खेद जनक है। जबकि 100 लॉट सी०एम०आर० की आपूर्ति होना था। जिलापदाधिकारी ने सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारीयों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि अगले एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत सी०एम०आर० जमा कराना सुनिश्चित करेंगें। उसके बाद शत प्रतिशत जमा नहीं होने की स्थिति में संबंधित प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं पैक्स दोनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलापदाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में कहा की जिन पैक्स और व्यापार मंडल के पास 3 लॉट से अधिक सी०एम०आर० देना शेष है, उनसे स्पष्टीकरण पूछ कर जिला सहकारिता पदाधिकारी अगली बैठक में कार्रवाई हेतु प्रारूप उपस्थापित करेंगें। उसके बाद जमाल नगर पैक्स, अमरपुर पैक्स, नहरवार पैक्स, पतरघट व्यापार मंडल , मोहनपुर पैक्स , कहरा व्यापार मंडल , सितुआहा पैक्स, बिशनपुर पैक्स, रखिया पैक्स शाहपुर पैक्स,सत्तरकटैया पैक्स, खजूरी पैक्स, मोकमा पैक एवं सहसौल पैक्स से स्पष्टीकरण पूछकर कार्यवाही हेतु अगली बैठक में प्रारूप प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी बनमा और सौरबाजार द्वारा बताया गया कि मिलर द्वारा सी०एम०आर० की आपूर्ति नहीं की जा रही है। इसी वजह से जमा नहीं हो पा रहा है । जिलापदाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि यदि मिलर दो दिनों के अंदर सी०एम०आर० की आपूर्ति नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव समर्पित करेंगें। साथ ही सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारीयों को निर्देश दिया गया कि जो मिलर आपूर्ति करने में आनाकानी कर रहे हैं तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई का प्रस्ताव स्पष्ट रूप से दो दिन के अंदर समर्पित करें । जिलापदाधिकारी द्वारा पुनः निर्देश दिया गया कि शत प्रतिशत सी०एम०आर० जमा होने के पश्चात ही पैक्सों को जन वितरण प्रणाली की अनुज्ञप्ति बहाल करने पर विचार किया जाएगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे