Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Mankapur:टिड्डी दल ने फसलों को किया चट



पवन जयसवाल 
मनकापुर गोण्डा। क्षेत्र के मनकापुर इलाके में सोमवार की दोपहर बाद टिड्डी दल पहुंच गए उसके पहुंचने से चारों ओर कोहराम मच गया। किसान थाली टीन,ट्रैक्टर,मोटरसाइकिल,गोला बजाकर और शोर मचाकर टिड्डीयो को भगाने के प्रयास में लगे रहे।ग्राम पंचायत बक्सर आज्ञाराम के ग्राम प्रधान विजय चौहान ने बताया कि दोपहर बाद अचानक बादलों में धुएं की तरह टिड्डी दल दिखाई दिया। जिसे बारगी को सब हैरानी के साथ घरों से बाहर निकल कर देखने लगे। लेकिन कुछ ही देर बाद खेतों में खड़ी फसल को नष्ट करना शुरू कर दिया। गांव के लोगों को जब बात समझ में आई तो दल को भगाने के लिए जो जिसे मिला थाली ढोल शंख आदि पीटते हुए खेतों में पहुंचकर भगाने के प्रयास में जुट गए। वहीं बड़ी संख्या में टिड्डियों को देखकर हैरान हो गए। कुछ समझ में नहीं आ रहा था। देखते देखते कई फसलों पर दल ने हमलावरों फसल को नष्ट करना शुरू कर दिया। बल्लीपुर गांव निवासी दुर्गेश विश्वकर्मा ने बताया कि हमारे खेत में टिड्डियों का दल फसल को नष्ट कर रहे थे। जब तक खेत में पहुंचते तो का। टिड्डियों दल फसल को नष्ट कर चुके थे। गांव निवासी नंदलाल ने बताया कि टिड्डी दल फसल खाकर नष्ट कर दिया ।पचपुती जगतापुर,बल्लीपुर,दिनकरपुर, आमवा,पेरीपोखर,कटहर बुटाहनी, बेनीपुर,मनकापुर अशरफपुर सहित तमाम गांव में लगी फसलों पर हमला कर धान व गन्ने का फसल नष्ट कर दिए। गांव वालों के अनुसार टिड्डी दल घूम घूम कर फसल को नष्ट कर रहे थे। धीरे-2 दल पूरब कीऔर उत्तर की ओर बढ़ रहे थे। किसानों ने बताया कि टिड्डी दल दोबारा आ रहे हैं। वही तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान ने बताया कि लेखपाल से जांच करवा रहे हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे