Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

इस परिवेश में भी कु.तुल्लिका के हौसले का जवाब नही


कृष्ण मोहन 
गोण्डा:"कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों...!" 
कु तुल्लिका का आर्ट 
प्रसिद्ध शायर दुष्यंत कुमार यह पंक्तियां जवाहर नवोदय विद्यालय  के केयरटेकर के बेटी कु तुल्लिका पर सटीक  बैठती है|
 गोंडा जनपद के तरबगंज तहसील क्षेत्र के चौबेपुर गांव के मूलनिवासी शिव कुमार सरोज वर्तमान समय में मनकापुर के जवाहर नवोदय विद्यालय में बतौर एम टी एस( केयरटेकर) के पद पर तैनात हैं| 
कु तुल्लिका के चित्र 
विद्यालय में सपरिवार रहते हैं| इनके  5 बच्चों में दो पुत्रियां हैं| जिनमें कुमारी तुल्लिका 5 भाई बहनों में चौथे नंबर पर हैं, कुमारी तुल्लिका को छोड़कर सभी भाई बहन शारीरिक व मानसिक रूप से दिव्यांग हैं | कुमारी तुल्लिका अपने सभी भाई बहनों में अलग अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरते हुए विद्यालय प्रशासन को अपनी कला का कायल मनवाने के लिए विवश कर दिया| जिसके उपरांत कुमारी तुल्लिका के पिता शिवकुमार ने अपनी पुत्री कुमारी तुल्लिका का लखनऊ के एक संस्थान में बी वी  ए में  प्रवेश दिलवाया| जहां कुमारी तुल्लिका यह चौथा वर्ष है| 
कुमारी तुल्लिका के पिता शिवकुमार सरोज ने बताया कि उनकी पुत्री  को शुरू से ही चित्रकारी का शौक है जिसका वह जवाहर नवोदय विद्यालय के  दीवारों पर प्रदर्शन भी करती रहती है, जिसका विद्यालय के शिक्षक भी प्रोत्साहन करते हैं |
कुमारी तुल्लिका  ने संगीत वाद्य यंत्र, तो कहीं  कार्टून के जैसी खुद की तस्वीर, लोक संगीत पारंपरिक नृत्य, दीवाल पेंटिंग, योगा,  फुटबॉल एवं वालीबाल  खेलते हुए व्यक्ति की परछाई, पशु प्रेम, पर्यावरण, महापुरुषों के चित्र जैसे दर्जनों चित्रों को   जवाहर नवोदय विद्यालय की दीवारों पर  जीवंत किया है|
कुमारी तुल्लिका  के हौसले एवं  चित्रकला के क्षेत्र में अत्याधिक रुचि एवं पारंगता  देखते हुए कुमारी तुल्लिका के पिता शिव कुमार सरोज गौरवान्वित महसूस करते हैं|
अपने भाई बहन एवं पिता के साथ कु तुल्लिका 

 वही विद्यालय प्राचार्य एवं शिक्षकों ने कुमारी तुल्लिका  को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है|

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
  1. तूलिका जी के इस उत्कृष्ट कार्य की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है! वास्तविक अर्थों में वह विद्यालय की गौरव है, ईश्वर उन्हें हर सम्भव सफलता प्रदान करें !

    जवाब देंहटाएं
  2. तूलिका जी का कार्य उत्कृष्ट एवम सराहनीय है,उनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है ! नूतन भविष्य में भी वो इसी तरह बेहतर करें एवम औरों के लिए प्रेरणा बनें ऐसी आशा है! वास्तविक अर्थों में वह विद्यालय की गौरव है,ईश्वर उन्हें हर सम्भव सफलता प्रदान करें !

    जवाब देंहटाएं
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे