Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...कोरोना जांच के लिए बनेगी निगरानी समिति

अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय के नगर पंचायत क्षेत्र में आने वाले वार्डों मे कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने बीमारी एवं जांच में आ रही समस्याओं के निदान के लिए शत प्रतिशत जांच कराए जाने हेतु प्रत्येक वार्ड में निगरानी समिति बनाये जाने पर चर्चा किया गया।
जानकारी के अनुसार तहसील तुलसीपुर के स्थानीय थाने पर उप जिलाधिकारी विनोद सिंह, क्षेत्राधिकारी शिव प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक एसपी0सिंह, अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा0सुमन्त सिंह के साथ कोरोनावायरस को लेकर बुधवार को एक बैठक हुई । बैठक में तय किया गया कि शत-प्रतिशत जांच हेतु प्रत्येक वार्ड में वार्ड सभासद के साथ चार व्यक्तियों की निगरानी समिति बनाई जाए, जिससे बीमारी व जांच हेतु आ रही समस्याओं का निदान हो सके। उप जिलाधिकारी विनोद सिंह ने बताया कि सर्वप्रथम वार्ड नंबर 1 से इसका शुभारंभ किया जाएगा । प्रक्रिया गुरुवार से प्रभावी होगी । निगरानी समिति का यह दायित्व होगा कि वह अपने वार्ड में संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी तथा कोरोनावायरस जांच के लिए लोगों को परीक्षण केंद्र तक पहुंचाएं। इसी के साथ उप जिलाधिकारी श्री सिंह ने यह भी कहा नई बाजार चौक से गन्ना दफ्तर वाली वेरीकेटिंग को खोल दिया जाए, जिससे गुरुवार से दुकानदार अपना कारोबार कर सकें। अन्य तरफ बैरिकेडिंग भी जल्द ही खोल दी जाएगी। अब पॉजिटिव केस आने वाले वार्ड में उनके घरों को सील कर उन्हें होम कोरन्टीन कर उनकी निगरानी की जाएगी। किसी वार्ड में 5 व्यक्तियों से अधिक पॉजिटिव आने पर उस वार्ड में विचार विमर्श कर वेरी कटिंग पर विचार किया जाएगा। डा0सुमन्त ने बताया कि हनुमान गढ़ी मन्दिर के पीछे पीएचसी0 पर नियमित जाँच हो रही है । समस्त दुकानदार अपना जाँच करा लें और निर्गत प्रमाणपत्र दुकानों पर चस्पा कर सोसल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए ही कारोबार करे तथा सेनिटाइजर का उपयोग हर दस मिनट के उपरांत करते रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे