Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR... संवेदनहीन ललिया पुलिस

अखिलेश्वर तिवारी




जनपद बलरामपुर के ललिया पुलिस महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर संवेदनशील दिखाई नहीं दे रही है । ललिया पुलिस गैंगरेप जैसी घटनाओं को भी महत्वहीन समझ रही है । संवेदनशील अपराधों को लेकर थाना ललिया पुलिस पर आरोपियों के साथ सांठगांठ कर सुलह कराने के लिए दबाव बनाने का भी आरोप बराबर लग रहे हैं। ताजा मामला थाना ललिया क्षेत्र के ग्राम घूमनहवा मंगरा कोहल का है जहां पर एक नाबालिक लड़की के साथ गैंग रेप किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । परिजन थाने पर गए परंतु पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के बजाय जबरन सुलह समझौता कराने का प्रयास किया। थाने से न्याय न मिलते देख पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगा रहा है । पीड़ित परिवार का आरोप है कि ललिया पुलिस ने सामूहिक दुराचार की घटना को जरा भी तवज्जो नहीं दिया । पीड़ित लड़की का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज करने के बजाय आरोपियों की सांठगांठ पर सुलह समझौता कराने के लिए पीड़ित परिवार पर दबाव बनाने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है ।

जानकारी के अनुसार थाना ललिया पुलिस इस कदर संवेदनहीन हो चुकी है कि उसे 15 वर्ष की मासूम लड़की का दर्द दिखाई और सुनाई नहीं दे रहा है। घूमनाहवा गांव निवासी पीड़ित लड़की ने अपनी मां के साथ थाना ललिया में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 15 सितंबर की मध्य रात्रि में उसी गांव के चार लोग घर में घुसकर लड़की को सोते समय जबरन उठाकर ले गए और गांव के बाहर मक्के के खेत में चारों लोगों ने सामूहिक दुराचार किया । लड़की को बेहोशी की हालत में घटनास्थल पर छोड़कर आरोपी फरार हो गए। पीड़ित लड़की की मां ने बताया कि भोर में लगभग 4 बजे जब उसकी नींद खुली तो लड़की अपनी चारपाई पर मौजूद नहीं थी, जिसके बाद वह अपने लड़की को ढूंढने लगी। काफी तलाश करने के बाद गांव के बाहर मक्के के खेत में शौच करने गई महिलाओं ने लड़की को बेहोशी हालत में देखा । महिलाओं की सूचना पर लड़की को मक्के के खेत से उठाकर घर लाया गया । पीड़ित का कहना है कि उसका पति बाहर रोजी रोजगार के लिए गया हुआ है। घर में केवल वह तथा उसकी पुत्री रहती हैं । घर गांव के बाहर छप्पर का बना हुआ है जिसमें कोई पक्का दरवाजा भी नहीं है। टाटिया लगाकर दरवाजा बंद किया जाता है, जिसे खोलकर आरोपी घर में घुस आए और लड़की को सोते हुए हैं उठाकर खेत में ले गए । पीड़ित लड़की का कहना है कि चारों लोगों ने उसके साथ जबरन दुराचार किया । उन्होंने गांव के ही चार लोगों बब्बन, पपवा, ताज मोहम्मद तथा कलीम पर जबरन दुराचार करने का आरोप लगाया है ।पीड़ित मां बेटी तहरीर लेकर थाने गई तो वहां पर मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बजाए आरोपियों को बुलाकर सुलह समझौता कराने के लिए पुलिस द्वारा दबाव बनाया गया । यहां तक की अनपढ़ महिला से कोरे कागज पर अंगूठा भी लगवाया गया । पीड़ित मां बेटी ने थाने में न्याय ना मिलता देख 22 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। पुलिस ऑफिस में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने थाना ललिया को तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बावजूद भी थाना ललिया पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की । अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर वे थाने पर न्याय न मिलने के कारण पुनः पीड़ित मां बेटी 24 सितम्बर गुरुवार को पुलिस ऑफिस पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंची । पीड़ित लड़की के चाचा ने ललिया पुलिस पर आरोपियों के साथ सांठगांठ का आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी काफी दबंग तथा पैसे वाले हैं । उनका संबंध समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक से है। आरोपियों के साथ ललिया थाने की पुलिस मिली हुई है। मामले का सुलह समझौता कराने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं । यहां तक कि उसे बलात्कार के केस में फंसाने की भी साजिश रची जा रही है । पूरा घटना सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी जताते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिए। अब देखना होगा की पीड़ित को न्याय कब मिल पाता है और आरोपी सलाखों के पीछे  जाएंगे भी या नहीं ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे