Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित

अखिलेश्वर तिवारी





जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में निबंध, कला, भाषण तथा कविता को शामिल किया गया था । ऑनलाइन प्रतियोगिता में विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 6 से 12 तक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त परीक्षार्थियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र तथा मेडल भी प्रदान किया गया ।


जानकारी के अनुसार वैश्विक महामारी कोरोना के कारण शुरू हुए लॉकडाउन के दौरान जिले के सभी विद्यालय बंद है । कोरोना के चलते विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य कई महीनों से ठप पड़ा है। जनपद के कुछ विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था शुरू की गई है, जिसमें पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज भी शामिल है । विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अंदर प्रतिभा को बरकरार रखने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है । इसी उद्देश्य से ऑनलाइन वर्चुअल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी तथा अध्यक्ष मीता तिवारी द्वारा प्रमाण पत्र तथा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रबंध निदेशक श्री तिवारी द्वारा बधाई तथा शुभकामनाएं दी । एमपी तिवारी ने बताया कि कक्षा 6 से 12 के छात्र छात्राओं को आयोजित भाषण प्रतियोगिता में आकृति श्रीवास्तव प्रथम, मासू श्रीवास्तव द्वितीय तथा प्रियस प्रसून तृतीय स्थान पर रहे । निबंध प्रतियोगिता में वैष्णवी शुक्ला प्रथम, मनीष सोनी द्वितीय व आयुषी श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहीं । कला प्रतियोगिता में यशी पांडे प्रथम, प्रतिभा शुक्ला द्वितीय व अर्चना मिश्रा तृतीय स्थान अर्जित किया । कला एवं निबंध प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से प्रियंका मोदनवाल प्रथम, सास्वत मिश्रा व खुशी शुक्ला द्वितीय तथा नुजहत फातिमा तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा 10 में नवनीत पांडे प्रथम, कीर्ति सिंह द्वितीय व सौरभ मनी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 11 में अखिल श्रीवास्तव प्रथम, नूरसबा खान द्वितीय, रिसिका सिंह तृतीय स्थान पर रहीं । वहीं कक्षा 12 में हर्षित पांडे तथा विनोद चौधरी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम के दौरान निदेशक आकाश तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, शिखा पांडे, राघवेंद्र त्रिपाठी, एके तिवारी, टीएन शुक्ला, एके शुक्ला, जर्रार ख़ान, डीडी पांडे, पूनम चौहान, रूबी त्रिपाठी, एचडी सिंह, नंदिता शुक्ला, दीक्षा श्रीवास्तव, मनोज शुक्ला व राजीव श्रीवास्तव सहित अन्य कई शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे