Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कृषक एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर रेलवे स्टेशन अधीक्षक मसकनवा को सौपा ज्ञापन



दुर्गा सिंह पटेल 

मसकनवा(गोंडा) रेलवे बोर्ड के जारी निर्देश में 05007/05008 कृषक एक्सप्रेस का ठहराव मसकनवा बभनान रेलवे स्टेशन पर समय सारिणी में शामिल न किये जाने से नाराज जनप्रतिनिधियों,जन सँगठानों ने मसकनवा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक ज्ञापन सौंपा। पूर्वोतर रेलवे के महाप्रबंधक को सम्बोधित रेलवे स्टेशन अधीक्षक पीपी वर्मा को दिये गये मांगपत्र में अवगत कराया गया है की पूर्वोतर रेलवे की अधिसूचना के अनुसार 12 सितंबर से 05007/05008 कृषक एक्सप्रेस (कोविड स्पेशल) का संचालन शुरू किया जा रहा है।उक्त ट्रेन के समय सारिणी में मसकनवा व बभनान स्टेशन पर कृषक ट्रेन का ठहराव नही दिखाया जा रहा है। पूर्व ब्लाक प्रमुख शैलेंद्र पांडेय का कहना है की उक्त ट्रेन का ठहराव पिछले चालीस वर्षों से  मसकनवा बभनान रेलवे स्टेशन पर हो रहा था। ट्रेन के ठहराव ना होने से क्षेत्रीय लोगों को व्यापारियों, छात्रों,कर्मचारियों मजदूरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जिसको लेकर आम जनमानस में आक्रोश है। मांगपत्र में मसकनवा व  बभनान रेलवे स्टेशन पर पूर्व की भांति कृषक एक्सप्रेस के ठहराव तत्काल किए जाने की मांग की गई है। मांगे ना मानी जाने पर कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन देने वालों में क्षेत्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूरन चंद गुप्ता, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी गोंडा के सचिव मंडल सदस्य कामरेड खगेन्द्र जनवादी, आशीष सिंह, मोहम्मद आजम, संतोष कुमार मोदनवाल,सुहेल, सुनील, अब्दुल्ला, संजय कुमार ओझा, आशुतोष मिश्रा, अमित  सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे