Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...गैंग रेप मामले में कईयों पर गिर सकती है गाज

अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता


जनपद बलरामपुर के कोतवाली गैसड़ी क्षेत्र के मझौली गांव निवासी 22 वर्षीय छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है । घटना मामले में पुलिस पूरी तरह से सक्रियता जताते हुए दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है । इस मामले में अब तक चार आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है । इसके अलावा दो अन्य व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । माना जा रहा है कि इस मामले में अभी कुछ और लोगों के नाम का खुलासा हो सकता है । जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन हाथरस की घटना में हो रही किरकिरी जैसा कोई भी मौका बलरामपुर में नहीं देना चाहता है । हाथरस की घटना में हो रही कार्यवाई के विपरीत बलरामपुर का पुलिस प्रशासन पहले दिन से त्वरित कार्रवाई कर रहा है । शायद यही कारण है कि सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था । अगले ही दिन पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा तथा जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश ने पीड़िता के घर पहुंच कर मुआवजा राशि का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करा दिया था । इतने के बावजूद भी पीड़ित परिवार पुलिस पर कुछ लोगों को बचाने का आरोप लगा रहा है ।



जानकारी के अनुसार कोतवाली गैसड़ी क्षेत्र में हुए गैंगरेप की घटना में पुलिस ने एक रिक्शा मान तथा एक चिकित्सा के कंपाउंडर को भी गिरफ्तार किया है । छात्रा को इंजेक्शन तथा ग्लूकोज चढ़ाने के लिए बिगो लगाने वाले कंपाउंडर सगीर अहमद तथा गंभीर अवस्था में पीड़िता को घर तक पहुंचाने वाले रिक्शा चालक गूठे उर्फ मोहम्मद रफीक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । परिजनों ने इन दोनों पर भी घटना में संलिप्त होने का शक जाहिर किया था ।इससे पहले घटना के मुख्य आरोपी शाहिद तथा साजिद नाम के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था । इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है तथा 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । परिजनों द्वारा जताए जा रहे आशंका के आधार पर पुलिस लगातार कार्यवाई कर रही है । इसके अलावा पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा 29 सितंबर को हुए गैंगरेप की घटना के कुछ ही देर बाद रात में दर्ज कर लिया गया था । तहरीर में नामजद दो आरोपियों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया था । पूरे मामले में पुलिस परिजनों के बताए गए आशंकाओं को ध्यान में रखकर लगातार लोगों से पूछताछ कर रही है । मृतक छात्रा को घर पहुंचाने वाले रिक्शा मान तथा दवा करने के आरोपी कंपाउंडर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर से पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि अभी इसमें कुछ और भी खुलासे हो सकते हैं। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जाने की कोशिश की जाएगी । जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने अवगत कराया है कि इस घटना में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा । उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया है कि प्रशासन हर स्तर पर परिवार का सहयोग करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन द्वारा निर्धारित आर्थिक सहायता भी परिवार को उपलब्ध करा दी गई है। इसके अलावा भी जो भी संभव होगा प्रशासन मदद करने की कोशिश करेगा । वहीं क्षेत्रीय सांसद बहुजन समाज पार्टी के चौधरी राम शिरोमणि वर्मा ने जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर संतोष जाहिर करते हुए कुछ कमियों की ओर इशारा किया है और कहां है कि पीड़ित परिवार की बातों को पूरी तरह सुनकर उन्हें संतुष्ट करते हुए दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए । उन्होंने बताया कि बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती द्वारा गठित एक शिष्टमंडल पीड़िता के गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिला था और परिवार की समस्याओं को सुनकर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया है । परिजनों से मिलने वालों में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री डॉक्टर शिवप्रताप यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष ओंकार पटेल, सत्तारूढ़ दल के विधायक पलटू राम, पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, व चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू सहित अन्य कई दलों के नेता शामिल हैं सभी ने परिजनों को हर तरह का सहयोग प्रदान करने तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे