Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Bihar:सुशासन बाबू के राज्य में जननायकय कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज मधेपुरा बिहार में इलाज के नाम पर किया जा रहा है खानापूर्ति



ब्यूरो चीफ, सद्दाम हुसैन 
मधेपुरा: सुशासन बाबू के राज्य में जननायकय कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज मधेपुरा बिहार में इलाज के नाम पर खानापूर्ति किया जा रहा है। बताते चलें कि जन अधिकार पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल कलाम आजाद व शंकरपुर महिला प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष बन्दना कुमारी के द्वारा बताया गया कि‌ बन्दना कुमारी पति सन्तोष कुमार को एक अनजान व्यक्ति के मोटर वाहन से धक्का लगने से एक्सिडेंट हो गया। जिससे सन्तोष कुमार की टांग टूट गयी। वहीं आनन फानन में इलाज के लिए मधेपरा सदर अस्पताल ले जया गया। जहाँ शदर अस्पताल के डाक्टरों के द्वारा जननायक करपुरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज सबैला सिंघेश्वर स्थान रेफर कर दिया गया। जब मेडिकल कॉलेज सबैला सिंघहेश्वर स्थान पेसेंट को लाया गया तो। ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों ने उन्हें हाथ भी नही लगाया और न ही इलाज के लिए कोई आया। वहीं जन अधिकार पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल कलाम आजाद ने कहा की जन नायक कर्पुरी ठाकुर मेडिकल कालेज कई अरबो के लागत से बना हुआ है। लेकिन सुशासन बाबू के सरकार में इलाज के लिए सही डॉक्टर का प्रबन्ध भी नही किया गया। वही अब्दुल कलाम आजाद ने कहा कि जब टूटे हुए हड्ड़ी का बन्डेज तक नही हो रहा है, बिहार के जनता को अंधेरे में रखकर और स्वास्थ्य के नाम पर वोट बैंक बनाने के लिए ही मेडिकल कॉलेज का स्थापना किया गया है। इसीलिए जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने टूटे हुए हडडी का बन्डेज और इलाज में लापरवाही की गई। दूसरी तरफ लापरवाही से बचने के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।इतना ही नहीं सीमांचल का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज में न दबा है और न कोई अच्छे डाक्टर जहाँ तक हैं। यहां तक कि लगता है कि डॉक्टरों को इलाज के विषय में कोई जनकारी भी नही हैं। जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता के द्वारा कहा गया कि सरकार सिर्फ गरीब मजदूर को ठगने के लिए एक ढाढस खरा कर दिया गया हैं। इधर बन्दना कुमारी ने कहा कि 2 घण्टे तो पेशेंट परेशान होता रहा लेकिन न कोई दवाई दिया और न ही बन्डेज हुआ। अंत में फिर इलाज के लिए ख्ववाजा गरीब नवाज के यहां  जाकर इलाज और बन्डेज करवाया। ये नीतीश सरकार की स्थिती है अफ़सोस है ऐसे सरकार पर जोकि गरीब मजदूर आशहाय परिवार का मजाक बनाकर रख दिया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे