Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...संस्थापक सप्ताह समारोह का समापन


अश्वनी गुप्ता/अजीत श्रीवास्तव
 जनपद बलरामपुर के तहसील मुख्यालय तुलसीपुर स्थित आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में आयोजित संस्थापक सप्ताह समारोह के गुरुवार को समापन दिवस पर विधान सभा तुलसीपुर से विधायक कैलाश नाथ शुक्ला एवं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने छात्र-छात्रओं पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।

              आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल भवनियापुर तुलसीपुर में आयोजित हो रहे संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि कैलाश नाथ शुक्ला विधायक तुलसीपुर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह तथा एमएलके पीजी कॉलेज के भूगोल विषय के प्रवक्ता डॉ एस एन सिंह व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद गोरखपुर के अंतर्गत संचालित होने वाले सभी संस्थानों में प्रति वर्ष 4 दिसंबर से 10 दिसंबर के मध्य संस्थापक सप्ताह समारोह का आयोजन किया जाता है, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं । विगत सत्र में प्रतिभावान एवं प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाता है। समापन अवसर पर छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की झांकियां प्रस्तुत की गई जिसकी सराहना समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने की। इस कार्यक्रम में एकेडमिक सत्र 2019-20 में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 1 सप्ताह तक चलने वाले संस्थापक सप्ताह समारोह के अंतर्गत हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है। सत्र 2019-20 में कक्षा 10 में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु अंबुज मिश्रा, द्वितीय स्थान पर रहे प्रियांशु तिवारी व यशराज गोयल तथा तृतीय स्थान पर रही काव्या सिंह को पुरस्कृत किया गया साथ ही सांत्वना पुरस्कार के रुप में वैष्णव सिंह व माधुरी वर्मा को सम्मानित किया गया है । इसके अलावा नर्सरी से कक्षा 10 तक के अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ डीपी सिंह ने की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तुलसीपुर नगर व आसपास के गणमान्य लोग व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे