Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एएसपी ने छात्राओं को बताए उनके अधिकार


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति तथा नारी सशक्तिकरण के तहत अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा व पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार मिश्र ने छात्राओं को उनके अधिकार तथा संकट के समय में पुलिस से सहयोग लेने एवं स्वत: सुरक्षा करने के तरीके बताए।




जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण ,नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के प्रचार प्रसार के लिए जनपद बलरामपुर के सेंट जेवियर हायर सेकेण्डरी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर अरविंद मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्राओं को पुलिस विभाग के बारे में विभिन्न जानकारियां दी गई। छात्राओं को मिशन शक्ति, महिला हेल्पडेस्क, यातायात नियमों, यूपी 112, वीमेन पावरलाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 तथा ट्वीटर सेवा के बारे में विस्तार से समझाया गया। बालिकाओं को बताया गया कि किसी के द्वारा अभद्र टिप्पणी, छींटाकशी, छेड़छाड़ या किसी अराजक तत्व द्वारा पीछा करने पर बिना डरे तत्काल यूपी पुलिस की आपातकालीन सेवाओं से सहायता लें। वूमेन पावर लाइन 1090 के संबंध में बताया गया कि इस सेवा के तहत शिकायत सुनने वाली अधिकारी भी महिला अधिकारी होती है, इसमें शिकायतकर्ता का नाम ,पता, मोबाइल नंबर किसी के साथ शेयर नहीं किया जाता है। पूर्णतया गोपनीय रखते हुए सहायता की जाती है ।
जनपद के प्रत्येक स्कूल कॉलेज के प्रांगण में बलरामपुर पुलिस की तरफ से शिकायत पेटिका लगाई गई है। यदि कोई समस्या होती है तो तत्काल अपनी शिकायत लिखकर शिकायत पेटिका में डाल सकते हैं, जिसे महिला पुलिस कर्मियों द्वारा सप्ताह में दो बार शिकायत पेटिका खोल कर उसमें प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्रभारी निरीक्षक या क्षेत्राधिकारी स्तर से किया जाता है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर वरुण मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात रमाशंकर यादव, प्रधानाचार्य नितििन शर्मा ने भी छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के राजेश जयसवाल, रेखा ठाकुर, ज्योति सिंह, रुबीना, शाहीन, सानियाा व कंचन के अलावा उपनिरीक्षक उपेंद्र यादव, आरक्षी सीमा यादव सहित अन्य कई पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यालय कर्मचारी व छात्राएं उपस्थित रही । कार्यक्रम का सफल संचालन सफल संचालन रिजवाना सिद्दीकी द्वारा किया गया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे