Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Amethi:स्टाल लगाकर योजनाओं के संबंध में कृषकों को दी जानकारी।


अलीम खान 
अमेठी: जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देशन में आज डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत उद्यान विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया।
उक्त आयोजित गोष्ठी  का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि अमेठी अनंत विक्रम सिंह द्वारा किया गया। गोष्ठी में उद्यान विभाग द्वारा अपनी योजनाओं का प्रचार प्रसार विभागीय तथा विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित जनसमुदाय के समक्ष किया गया। आयोजित गोष्ठी में उद्यान विभाग के साथ-साथ वन विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, बाल विकास,राष्ट्रीय आजीविका मिशन, लघु सिंचाई, सहकारिता तथा अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं एवं निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा स्टाल के माध्यम से आए हुए कृषकों को जानकारी दी गई।
गोष्ठी में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा के डॉ ओपी सिंह द्वारा कृषकों को  समसामयिक जानकारी भी दी गई। नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ शशांक शेखर द्वारा कृषकों की समस्याओं का समाधान किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा कृषकों को वेबसाइट एवं ऐप के माध्यम से जानकारी लेने की सलाह दी गई तथा एफपीओ द्वारा ड्रिप सिंचाई अपनाने का आवाहन भी किया गया। गोष्ठी में बागवानी व प्रदर्श के प्रति  व्यक्तियों को पुरस्कृत करते हुए बागवानी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों को सम्मानित किया गया। गोष्ठी में अंबिका प्रसाद तिवारी,  शैलेंद्र प्रताप सिंह तथा विभिन्न विकास खंडों के प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पारसनाथ सिंह द्वारा किया गया व उद्यान विभाग के निरीक्षकों द्वारा गोष्ठी का समापन किया गया। गोष्ठी के दूसरे दिन कृषक भ्रमण कार्यक्रम कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे