Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...सांसद का जन्मोत्सव समारोह


अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्रा
जनपद बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र में स्थापित शक्ति स्मारक संस्थान दुल्हिनपुर में सांसद कैसरगंज अध्यक्ष भारतीय कुश्ती संघ का जन्म दिवस मनाया गया। जन्म दिन के अवसर पर डीटीएसई परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। राजनेताओं तथा अधिकारियों ने सांसद कैसरगंज को बधाई दिया।



जानकारी के अनुसार 2 जनवरी शनिवार को सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह का जन्मदिन शक्ति स्मारक संस्थान परिसर में सांस्कृत कार्यक्रम के बीच मनाया गया। समारोह में बधाई व पुरस्कार वितरण एवं युवा ज्ञान शक्ति संगम समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे कैसरगंज सांसद बृज भूषण सिंह ने गीत के माध्यम से संदेश देते कहा कि शपथ लेना तो सरल है लेकिन पालन करना कठिन है। उन्होंने छात्र छात्राओं को जीवन में सफल बनने के कई टिप्स सुझाव के रूप में अपने अनुभव के आधार पर दिए । उन्होने कहा कि बच्चो विघार्थी जीवन तैयारी का जीवन है। स्वाध्याय आगे बढ़ने का मूल मंत्र है, स्वध्याय मतलब अपना अध्याय करो। बच्चो आपके माता पिता स्वंय तकलीफ सह कर अच्छे से अच्छा खाना शिक्षा देते है ताकि उनके बच्चे पढ़ कर उनका नाम रोशन करे। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील किया कि आप सभी मेहनत करके अपने माता पिता सपनों को साकार करे। उन्होंने सुझाव दिया कि साधक बनिए साधन न खोजिए। उन्होने कहा कि अभिभावक की जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चों का ध्यान रखे, कहा कि समय का सदुपयोग करे और लक्ष्य सुनिश्चित करें। उन्होंने श्रीमद् गीता में भगवान कृष्ण द्वारा दिए गए उपदेशों का जिक्र करते हुए कहा कि स्वर्ग और नर्क सब कुछ यहीं पर है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस दिन किसी का बच्चा सफल हो जाता है तो उसी दिन उसके माता पिता को स्वर्ग मिल जाता है और जिस दिन किसी का बच्चा शराब पीकर घर जाता है मानो उसी दिन उसके माता पिता को नरक हो जाता है। उन्होने खुद के विषय में बताते हुए कहा कि सन् 1991 में एक पौधा था, जिसे गोंडा की जनता ने लगाया था, दूसरी बार बलरामपुर की जनता ने इस पौधे को मजबूत किया था। सदर विधायक पल्टूराम ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि सांसद कैसरगंज ने शिक्षा क्षेत्र में काम किया। कई शिक्षण संस्थानों की स्थापना की, जिसकी देन है कि आज लोग शिक्षित होकर नौकरी कर रहे है। उन्होंने आगे कहा कि देवीपाटन मंडल को मजबूत बनाने का काम सांसद कैसरगंज ने किया है। पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने कहा कि सांसद कैसरगंज ने हमेशा जनहित में काम किया है। वह अपना जन्म दिन भी अपने लोगों के साथ मनाते है। यह बहुत बडी बात है। सांसद कैसरगंज प्रतियोगी परीक्षा कराकर बच्चों को निखारते है। पूर्व सांसद ने डीटीएसई परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम में डीटीएसई परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार सीनियर मिडिल तथा जूनियर तीन वर्गों में विभाजित किया गया था सभी वर्गों में प्रथम स्थान पाने वाले मेधावी छात्रों को एक एक बाइक, प्रमाण पत्र तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा तीनों वर्गों के द्वितीय तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार के लिए भी मेधावी छात्रों को नगद धनराशि व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान शिवम, जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान शिवराज शर्मा तथा जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान श्री रत्न को मिला था। यह सभी छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत हैं । समारोह के दौरान विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, पूर्व मंत्री हनुमंत सिंह, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, उपाध्यक्ष अजय सिंह पिंकू, हनुमानगडी मंदिर महंत महेंद्र दास, महंत गेल्हापुर बृजानंद, तरबगंज विधायक अभय प्रताप सिंह उर्फ मंजू सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह, एसपी हेमंत कुटियाल, एडीएम अरुण कुमार शुक्ला, जिलामंत्री बृजेन्द्र तिवारी, प्राचार्य आर के सिंह, कुसुम चौहान, बीएसए रामचंद्र, शासकीय अधिवक्ता पारितोष सिन्हा, निवर्मान जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी, प्रधान सेतुबंध त्रिपाठी, प्रधान बडकऊ पांडेय, रामदयाल, कुसुम चौहान, संदीप उपाध्याय, साधना पांडेय, प्रभा शुक्ला, डीपी सिंह, कृष्ण कुमार तिवारी, राम प्यारे कश्यप,अपूर्व प्रताप सिंह,अनूप गुप्ता,पूर्व विधायक राम सागर अकेला, जिलामहामंत्री वरुण सिंह मोनू, आद्या सिंह पिंकी, कृष्ण गोपाल गुप्ता, राघवेन्द्र कांत सिंह मंटू, विनोद गिरी, प्रधान महेश मिश्रा,आशू,आकाश आदि लोग मौजूद थे ।

गुणवत्ता के प्रश्न पर बोले सांसद

सांसद बृजभूषण सिंह ने जन एक्सप्रेस संवाददाता के सवालों के जवाब में निजी शिक्षण संस्थानों पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह परखना छात्र तथा अभिभावकों का काम है। बाजार में तमाम मिठाई की दुकान खुली है, कौन मिठाई अच्छी है कौन खराब है यह पहचान करके ही खरीदना चाहिए। उनका इशारा उन तमाम निजी शिक्षण संस्थानों की ओर है, जिनके ऊपर बराबर उंगलियां उठ रही हैं। तमाम ऐसे शिक्षण संस्थान हैं, जिनका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के बजाय धन कमाना अधिक है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे